Google Chrome, Android, Crome Browser, Google: गूगल ने गुरुवार को अपने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए एक नया फीचर शुरू किया, जिससे भारत समेत दुनिया के कई दूसरे देशों में यूजर इंटरनेट कनेक्शन के बगैर बेव सर्च कर सकते हैं. गूगल के एंड्रॉयड ऑफलाइन प्रोडक्ट मैनेजर अमंदा बॉस ने कहा, "जब आप इंटरनेट से जुड़े नहीं होंगे और वाई-फाई उपलब्ध नहीं होगा तो भी आप स्वत: संबंधित लोकेशन से वांछित आलेख डाउनलोड कर सकेंगे."
ऐसी गरीबी! इस देश में कीचड़ में नमक मिलाकर बनाई जाती हैं रोटियां, देखें आंखे नम करने देने वाला VIDEO
स्वत: डाउनलोड की गई विषय-वस्तु किसी भी समय बगैर इंटरनेट के आपके पास उपलब्ध होगी. बॉस ने कहा, "अगर आप क्रोम पर साइन करेंगे तो आपके ब्राउजिंग की हिस्ट्री के आधार पर संबंधित आलेख मिल जाएगा." एंड्रॉयड पर क्रोम भारत, नाइजीरिया, इंडोनेशिया और ब्राजील समेत दुनिया के 100 देशों में उपलब्ध होगा.
बहाने से महिला को छूने की कोशिश कर रहा था पुलिसवाला फिर हुआ कुछ ऐसा
गूगल प्ले स्टोर में एंड्रॉयड पर क्रोम का नवीनतम वर्जन अपडेट करने वाले यूजर के लिए यह नया फीचर उपलब्ध होगा.
(इनपुट-आईएएनएस)
ऐसी गरीबी! इस देश में कीचड़ में नमक मिलाकर बनाई जाती हैं रोटियां, देखें आंखे नम करने देने वाला VIDEO
स्वत: डाउनलोड की गई विषय-वस्तु किसी भी समय बगैर इंटरनेट के आपके पास उपलब्ध होगी. बॉस ने कहा, "अगर आप क्रोम पर साइन करेंगे तो आपके ब्राउजिंग की हिस्ट्री के आधार पर संबंधित आलेख मिल जाएगा." एंड्रॉयड पर क्रोम भारत, नाइजीरिया, इंडोनेशिया और ब्राजील समेत दुनिया के 100 देशों में उपलब्ध होगा.
बहाने से महिला को छूने की कोशिश कर रहा था पुलिसवाला फिर हुआ कुछ ऐसा
गूगल प्ले स्टोर में एंड्रॉयड पर क्रोम का नवीनतम वर्जन अपडेट करने वाले यूजर के लिए यह नया फीचर उपलब्ध होगा.
(इनपुट-आईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं