ओलिंपिक में गोल्ड में दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को भला कौन नहीं जानता है. आज के समय के वो भारत के सुपरस्टार (Superstar) हैं. गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा (Javelin Throw) के साथ हरकोई जुड़ना चाहता है. हर कोई उनका इंटरव्यू लेना चाहता है. ऐसे में उन्होंने एक वीडियो ट्वीट (Video Tweet) अपने हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने प्रशंसकों के सामने कुछ बातें रखी हैं. इस वीडियो को सुनने के बाद आपका दिल भी ख़ुश हो जाएगा.
ये वीडियो देखें
मेरी आप सभी से विनती है की मेरे comments को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। Sports हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है 🙏🏽 pic.twitter.com/RLv96FZTd2
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 26, 2021
I would request everyone to please not use me and my comments as a medium to further your vested interests and propaganda.
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 26, 2021
Sports teaches us to be together and united. I'm extremely disappointed to see some of the reactions from the public on my recent comments.
इस वीडियो में नीरज चोपड़ा ने अपने दिल की बात रखी है. अपने वीडियो ट्वीट में नीरज चोपड़ा ने लोगों से विनती की है कि उनके कमेंट को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए. साथ ही साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में ुन्होंने लिखा है- स्पोर्ट्स हम सबको एकजुट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है.
Ye sab RW walo ke wajah se bechare ko video clarification dena padh rha hai. pic.twitter.com/aUJ2xwg1ES
— Nehr_who? (@Nher_who) August 26, 2021
नीरज चोपड़ा का ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो को लोग धड़ाधड़ कमेंट के साथ शेयर कर रहे हैं.
For those who don't know, our champ Neeraj is referring to these.
— Saahil Murli Menghani (@saahilmenghani) August 26, 2021
Remember it when you catch these anti-nationals spreading venom next.
Shameful. Wish these folks had got love in their life.
Bringing disrepute to India & Hindus since forever.
Apologies on their behalf, Neeraj pic.twitter.com/p21bBg8DPL
Bhai tu jawab deta rah jayega. Please focus on your efforts champ. And I will suggest you to get away from the social media. Ye jagah hum thalle logon ki hai bahi. You are a champion and not like us. Ye kaam hum par chor do bhai.
— Afroz (@afroz_1984) August 26, 2021
Thanks, @Neeraj_chopra1 for the clarification; something which I assumed might have happened.https://t.co/P2VWEg22Gm
— Uzair Rizvi (@RizviUzair) August 26, 2021
Well said Neeraj! Thanks for clarifying what really happened on the field. This is true sportsmanship!
— Rohini Krishnan (@rohinikrsh) August 26, 2021
नीरज चोपड़ा का ये वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक करीब 5 लाख से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है, वहीं हज़ारों लोगों ने इसे रिट्वीट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं