विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2012

सोने की चेन ने बचाई एक आदमी की जान

मॉस्को: रूस में एक व्यवसायी की जान गले में पहनी सोने की चेन की वजह से उस समय बच गई जब उस पर चलाई गई गोली उसे लगने की जगह चेन से टकराई। घटना रूस के क्रासनोयास्र्क शहर की है।

पुलिस ने कहा कि व्यवसायी पर हमला उसके घर के प्रवेशद्वार पर हुआ। वह जैसे ही पहली मंजिल पर अपने घर में दाखिल हो रहा था उसी समय लिफ्ट का दरवाजा खुला और हत्यारे ने बाहर आकर उस पर दो गोलियां दागीं।

अधिकारी ने बताया कि एक गोली पीड़ित के गले में पहने सोने की चेन से टकराकर लौट गई लेकिन दूसरी गोली उसकी छाती में जा लगी। घायल होने के बावजूद व्यवसायी उससे लड़ा और उसे पकड़ने में कामयाब रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gold Chain, Gold Chain Saves Man's Life, सोने की चेन, सोने की चेन ने बचाई आदमी की जान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com