
सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ के वीडियो (Jugaad Video) खूब पसंद किए जाते हैं, जिनको देखकर आप भी हैरान रह गए होंगे. इस बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बकरी (Goat) का जुगाड़ू वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी कहेंगे कि यह बकरी काफी स्मार्ट है. आपने बकरियों को पेड़ के पास उछल-उछलकर पत्ते खाते हुए देखा होगा. लेकिन इस बकरी ने मेहनत करने की बजाय जुगाड़ का सहारा लिया. बकरी भैंस के ऊपर चढ़ गई और खड़े होकर पत्ते खाने (Goat Climbs On Buffalo To Eat Leaves) लगी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ पर एक भैंस बंधी हुई थी. पेड़ पर पत्ते इतने ऊपर थे कि बकरी का पहुंचना नामुमकिन था, लेकिन फिर बकरी ने दिमाग चलाया और भैंस के ऊपर चढ़ गई. फिर उसने पेड़ से दो पैर सटाए और गर्दन उठाकर पत्तों को खाने लगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की ऑफिसर सुधा रमन ने ट्विटर पर शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'देखिए कितनी स्मार्ट बकरी है...'
देखें Video:
That's a smart goat
— Sudha Ramen IFS (@SudhaRamenIFS) June 25, 2020
Shared. pic.twitter.com/gy3Do1ugOt
इस वीडियो को उन्होंने 25 जून को शेयर किया था, जिसके अब तक 12 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Corporate culture of travelling on others shoulders and grab their opportunity.
— Banker Yuva (@bankeryuva) June 25, 2020
ये भूख है बड़ी!
— PREM DAN RATNU (@PremRatnu) June 25, 2020
Clever
— Agalya Ravi (@Agalya2016) June 26, 2020
Lovely soul
Very very smart
— MLK (@MLK77837996) June 25, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं