नागपुर से 180 यात्रियों को लेकर आ रहा गो-एयर (Go-Air) का विमान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार होते-होते बचा. खराब मौसम के चलते लैंडिंग करते वक्त विमान रनवे से हटकर बगल के घास के मैदान पर चला गया. इसके बाद पायलट ने सूझ बूझ दिखाई फिर टेक ऑफ किया और विमान को हैदराबाद में उतारा गया. सोमवार को यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है. हालांकि, यात्रियों और क्रू मेंबर्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इस घटना का वीडियो एक विमान में मौजूद एक यात्री ने शूट किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: GoAir का विमान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला, सभी 180 यात्री सुरक्षित, पायलट सस्पेंड
गोएयर का विमान एयरबस ए320 की लैंडिंग काफी खतरनाक थी. हालांकि विमान के पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है. यह घटना सोमवार यानी 11 नवंबर की है, जब ए320 विमान ने 180 लोगों के साथ उड़ान भरी और बेंगलुरू में लैंडिंग होनी थी. इस मामले में DGCA ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के ALH हेलीकॉप्टर की फोर्स लैंडिंग, अधिकारी समेत सभी लोग सुरक्षित
देखें VIDEO:
Yes the flight missed the runway but it didn't land there ... The pilot saved us by taking off and ultimately landing in Hyderabad. I was on that flight. pic.twitter.com/u8ha2HVX1k
— Shafeeq Hamza (@shamza) November 14, 2019
गोएयर द्वारा दिये गए बयान में कहा, ''सोमवार को 11 नवंबर 2019 को गोएयर फ्लाइट जी8 811 ने नागपुर से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी, जिसे बाद में हैदराबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया. सभी यात्री, क्रू और एयरक्राफ्ट सुरक्षित हैदराबाद में लैंड हुए.''
ये भी पढ़ें: SpiceJet विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 150 लोग सुरक्षित
गोएयर के अधिकारी ने बताया ''इस घटना की सूचना तुरंत DGCA-इंडस्ट्री रेगुलेटर को दी गई थी. अब गोएयर और रेगुलेटर की जांच कर रही है. फिलहाल के लिए क्रू को फ्लाइंग ड्यूटी से दूर रखा गया है." पिछले महीने हैदराबाद जाने वाली गोएयर की फ्लाइट ने तकनीकी खराबी के कारण पटना हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं