विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2019

लड़की ने अपने बॉलिंग स्‍टाइल से सभी को किया इम्‍प्रेस, लोग बोले- "ये तो भज्‍जी-बुमराह का मिक्‍स है"

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की तरह बॉलिंग करने वाली इस लड़की का वीडियो क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.

लड़की ने अपने बॉलिंग स्‍टाइल से सभी को किया इम्‍प्रेस, लोग बोले- "ये तो भज्‍जी-बुमराह का मिक्‍स है"
लड़की के भज्‍जी-बुमराह बॉलिंग स्‍टाइल से लोग बेहद इम्‍प्रेस हैं
नई दिल्‍ली:

हम में से हर कोई अपने-अपने रोल मॉडल से प्रेरित होकर उनके जैसा बनना चाहते हैं. ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ हुआ जो क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन है. लड़की ने अपने बॉलिंग स्‍टाइल से लोगों को बहुत प्रभावित किया है. और तो और क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकश चोपड़ा (Aakash Chopra) इस लड़की से इतने प्रभावित हुए कि उन्‍होंने ट्विटर पर वीडियो तक शेयर किया. आपको बता दें कि लड़की हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बॉलिंग स्‍टाइल की कॉपी कर रही है. जाहिर है कि वह भज्‍जी की बहुत बड़ी फैन है. 
 

इंटरनेट यूजर्स भी लड़की से बेहद इम्‍प्रेस हुए हैं लेकिन लोगों को लग रहा है कि उसका बॉलिंग स्‍टाइल हरभजन सिंह की तरह है या वह जसप्रीत बुमराह को कॉपी कर रही है.

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि ये लड़की क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम जरूर रौशन करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Harbhajan Singh, Jasprit Bumrah, Aakash Chopra, हरभजन सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com