
इंटरनेट वो जगह है जहां हर रोज़ ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिन्हें देख हमें अपनी आखों पर भरोसा नहीं होता या फिर उन्हें देखकर हंसते-हंसते हमारा बुरा हाल हो जाता है. ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख हंस-हंसकर लोग लोटपोट हो रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप दो लड़कियों को अजीबोगरीब अंदाज़ में डांस करते हुए देख सकते हैं. दोनों लड़कियों ने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही ऐसा डांस किया है, जो देखने में काफी मज़ेदार लग रहा है. इससे पहले शायद ही आपने कभी ऐसा मज़ेदार डांस देखा होगा.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां कुर्सी पर बैठी हैं और रंग-बिंरगी लाइट्स के बीट बैठे-बैठे डांस कर रही हैं. बैकग्राउंड में मुर्गे वाला गाना भी बज रहा है. डांस करते हुए दोनों लड़कियां गजब का मुर्गों वाला एक्सप्रेशन दे रही हैं. उनके अजीबोगरीब डांस मूव्स को देखकर कोई भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है. अगर आपको भी उनका डांस एन्जॉय करना है तो इस वीडियो को जरूर देखिए.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @apachho_singh नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और एक लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कितने तेजस्वी लोग हैं , अद्भुत. दूसरे यूजर ने लिखा- सुपर बहना. तीसरे यूजर ने लिखा- मज़ा आ गया दीदी.
ये Video भी देखें:NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं