विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2018

किसी अजनबी ने भरा बेटी के बर्थडे केक का बिल, मां ने जानी सच्चाई तो हो गई हैरान

जब अमेरिका के एरिजोना शहर में जब काइल जोरेगू और उनका परिवार एक बेकरी शॉप पर पहुंचा और बेटी मेडिसन के लिए बर्थडे केक लेने पहुंची तो पता चला कि उनके केक का बिल किसी ने भर दिया है. जिसे सुन मां हैरान रह गई.

किसी अजनबी ने भरा बेटी के बर्थडे केक का बिल, मां ने जानी सच्चाई तो हो गई हैरान
बेटी के लिए किसी अजनबी ने केक का बिल भरा तो मां हो गई हैरान.
नई दिल्ली: जब अमेरिका के एरिजोना शहर में जब काइल जोरेगू और उनका परिवार एक बेकरी शॉप पर पहुंचा और बेटी मेडिसन के लिए बर्थडे केक लेने पहुंची तो पता चला कि उनके केक का बिल किसी ने भर दिया है. जिसे सुन मां हैरान रह गई. केक के साथ एक लेटर मिला जिसे पढ़कर मां के आंखों में आंसू आ गए. वो लेटर एक ऐसी मां का था जिसने अपनी बेटी को खो दिया था जिसका नाम मेकेना था. मेकेना के 10वें बर्थडे पर उन्होंने काइल की बेटी के बर्थडे का बिल भरा. नोट पर लिखा था- ''हर साल मैं ऐसा काम करती हूं, क्योंकि मैं अपनी बेटी के लिए केक नहीं ले सकती.'' 

बड़ी इमोशनल है इन दोनों की प्रेम कहानी, मौत के 18 घंटे पहले रचाई शादी

काइल ने जब ये स्टोरी ट्विटर पर शेयर की तो कुछ ही मिनट में 2 लाख यूजर्स से लाइक मिले और 60 हजार लोग शेयर कर चुके हैं.

PHOTOS: बर्फ में जम गया नायग्रा फॉल्स, दिख रहा है बिलकुल स्वर्ग जैसा
 
ABC News के मुताबिक, काइल का ये ट्वीट एश्ले संटी के लिए था. जिन्होंने अपनी बेटी मेकेना को 2008 में खो दिया था. 2010 से एश्ले किसी अजनबी के लिए मेकेना के बर्थडे (27 जनवरी) पर केक का बिल पे करती हैं.

गले में शादी की अंगूठी डाल मैच खेलने उतरेंगे Virat Kohli! प्रैक्टिस के दौरान हुई स्पॉट

BuzzFeed News की रिपोर्ट के मुताबिक, काइल का कहना है- ''मैं वाकई उन पर फिदा हो गई. कोई इतना दयालु कैसे हो सकता है. मेरी बेटी मैडीसन को बहुत अच्छा लग रहा है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com