विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2014

फेसबुक विवाद के बाद लड़की ने सहेली पर चाकू से 60 वार किए

लंदन:

फेसबुक पर हुए विवाद को लेकर 16 साल की लड़की ने अपनी सबसे करीबी सहेली की पीठ में खंजर से 60 से अधिक बार वार किए। एरेंडी एलिजाबेथ गुतिरेज उस वक्त बहुत नाराज हो गई, जब पता चला कि उसकी दोस्त एनेल बाएज ने फेसबुक पर दोनों की नग्न तस्वीरें अपलोड कर दी हैं।

गुतिरेज ने सोशल मीडिया में दिए संदेश में बाएज (16) से कहा कि इस साल के आखिर तक जीवित रहेगी तो भाग्यशाली होगी। उसकी इस धमकी भरी टिप्पणी पर बाएज हंस पड़ी और उसे मैक्सिको के गआमुचिल स्थित अपने घर पर बुलाया, ताकि दोनों के बीच सुलह हो सके।

पुलिस के अनुसार घर पहुंचने पर गुतिरेज ने बाएज पर चाकू से 60 से अधिक बार वार किए। हत्या के बाद गुतिरेज ने खून को साफ करने तथा दूसरे सबूतों को मिटाने की कोशिश की। उसने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चाकू मारकर हत्या, फेसबुक विवाद, एलिजाबेथ गुतिरेज, एनेल बाएज, Anel Baez, Elizabeth Gutierrez, Facebook, Stabbing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com