भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खतरा धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. मामले कम हो रहे हैं और कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) भी आ चुकी है. जल्दी ही परीक्षाएं भी करीब आ रही हैं. ऑनलाइन पढ़ाई के बाद अब समय आ गया है, उसके फल का. यानी ऑनलाइन क्लास में जिसने पढ़ाई की है, वो काफी एक्साइटिड हैं और जिसने ऑनलाइन क्लास को मजाक में लिया है, वो डरे हुए हैं. इसी बीच एक लड़की ने 2021 का एग्जाम एंथम (2021 Exams Anthem) बनाया है. जिसे आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कैमरे के सामने खड़े होकर गा रही है, 'एग्जाम्स आ रहे हैं, मैंने कुछ नहीं पढ़ा... सिलेबस का पता नहीं, किताबें हैं कहां... ऑनलाइन क्लास में मैंने इंस्टाग्राम बस स्क्रोल किया... मुझे टेंशन होना चाहिए. कहीं फेल न हो जाऊं. कल से पढ़ूंगी पक्का.' 24 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '2021 ExamsAnthem जारी...! बैकग्राउंड नॉइज़ पर ज़रूर गौर करें... नोट - हर परीक्षा की यही कहानी है. अब भी समय है. जी जान लगा दें!'
2021 #ExamsAnthem जारी...!
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 10, 2021
बैकग्राउंड नॉइज़ पर ज़रूर गौर करें... #नोट - हर परीक्षा की यही कहानी है.
अब भी समय है. जी जान लगा दें! pic.twitter.com/sSqnvTWaf3
इस ट्वीट को उन्होंने 10 फरवरी को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 4 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा लाइक्स और 70 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Background voice is just icing on the cake
— Dr.Chayanika Uniyal (@dr_chayanika) February 10, 2021
Same situation
— Ankit (@imoriginalankit) February 10, 2021
— ®️rEzA (@in__ars) February 10, 2021
Hahaha...
— Harikishore Dwivedi (@HDwivedi5) February 10, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं