विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2013

छेड़छाड़ से बचने के लिए ऑटोरिक्शा से कूदी लड़की

हैदराबाद: हैदराबाद में 22 वर्षीय एक लड़की उस समय घायल हो गई जब कथित तौर पर छेड़छाड़ से बचने के लिए वह ऑटोरिक्शा से कूद गई।

पुलिस के अनुसार लड़की एक शेयर ऑटोरिक्शा से जा रही थी। रास्ते में एक सहयात्री ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया।

साइबराबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह मंगलवार की शाम करीब सात बजकर 45 मिनट पर शेयर ऑटो से जा रही थी। रास्ते में तीन चार सहयात्री अपने गंतव्य पर उतर गए।

उन्होंने बताया कि लड़की के पास बैठे एक यात्री ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। साथ ही चालक सामान्य सड़क के बदले दूसरी दिशा में ऑटो ले जाने लगा।

अधिकारी ने बताया कि गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए लड़की ऑटोरिक्शा से कूद गई और अपने एक मित्र को इसकी जानकारी दी। मित्र ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

एक राहगीर ने भी पुलिस को खबर दी और उसे पास के एक अस्पताल ले गया। लड़की के सिर में चोट आई है और उसे एक कॉर्पोरेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, ऑटोरिक्शा में छेड़छाड़ा, Hyderabad, Teasing In Autorickshaw