विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2021

पहली बार लड़की ने की पैराग्लाइडिंग, बोली- ‘ओह मम्मी, भइया जल्दी नीचे उतार दो’, लोग बोले- लैंड करा दे पार्ट-2 - देखें Video

आपको हिमालच प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली का Paragliding Video जरूर याद होगा, जिसमें एक शख्स हवा में कहता हुआ दिखता है, 'भाई 500 ज्यादा लेले लेकिन लैंड करा दे'. वहीं, अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन यह एक महिला का वीडियो है.

पहली बार लड़की ने की पैराग्लाइडिंग, बोली- ‘ओह मम्मी, भइया जल्दी नीचे उतार दो’, लोग बोले- लैंड करा दे पार्ट-2 - देखें Video
पहली बार लड़की ने की पैराग्लाइडिंग, बोली- ‘ओह मम्मी, भइया जल्दी नीचे उतार दो’, लोग बोले- लैंड करा दे पार्ट-2

आपको हिमालच प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली का Paragliding Video जरूर याद होगा, जिसमें एक शख्स हवा में कहता हुआ दिखता है, 'भाई 500 ज्यादा लेले लेकिन लैंड करा दे'. उस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था. वहीं, अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन यह एक महिला का वीडियो है, जिसकी हालत भी मनाली में पैराग्लाइडिंग करने वाले उस शख्स जैसी ही हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. महिला का यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के खजियार का बताया जा रहा है.

वीडियो में आप देखेंगे कि पहले तो महिला बड़े शौक से पैराग्लाइडिंग के लिए तैयार होती है लेकिन, कुछ ही देर में हवा में उसकी हालत खराब होने लगती है. वह रोते हुए गाइड से नीचे उतारने की रिक्वेस्ट करने लगती है और कहती है भाई मुझे जल्दी नीचे उतार दो, अब नीचे नहीं देखा जा रहा. इस वीडियो को किसी यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसका कैप्शन लिखा है, 'खजियार से एक और महान पैराग्लाइडिंग वीडियो. ऐसा लग रहा है यह लैंड करा दे वाले शख्स की दीदी है.'

देखें Video:

इस वीडियो में महिला को कहते सुना जा सकता है, 'ओह मम्मी, भइया जल्दी उतार दो'. इसके बाद गाइड उस महिला से लंबी सांस लेने को कहता है लेकिन डर की वजह से उस महिला की हालत खराब होती दिख रही है. वीडियो में लगातार वह रोती और चीखती दिख रही है. महिला लगातार गाइड से जल्दी नीचे उतारने को कह रही है और कहती है, मेरे हाथ-पैर कांप रहे हैं, अगर तुम चाहो तो एक हजार रुपये ले लेना, लेकिन जल्दी से इस राइड को खत्म कर दो.'

वह आगे कहती है, 'मैं अपनी आंखें नहीं खोल पाऊंगी, अगर मैंने ऐसा किया तो नीचे गिर जाऊंगी.' इसके बाद वह गाइड से धीरे-धीरे नीचे उतारने की गुहार भी लगाती दिख रही है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों को ‘लैंड करा दे' वाले शख्स की याद आ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com