इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की को देखा जा सकता है जो अजीबोगरीब पोशाक पहने हुए है, उसका एक खास अंदाज है. ये ड्रेस कपड़े से नहीं, बल्कि पटाखों और बम से बनी है. जी हां, आपने सही सुना. इस लड़की ने बम की लड़ियों से बनी स्कर्ट और बम से बना टॉप पहन रखा है. यहां तक कि उसके बालों में भी बम का ही श्रृंगार है. दिवाली के इस खास मौके पर इस तरह का लुक और डांस करना एक दम अलग और अजब-गजब है.
भोजपुरी गाने पर डांस
वीडियो में लड़की भोजपुरी गाने "नाचे पर तो छोरी तोरा राइफल के नोक पर..." पर डांस कर रही है. उसके साथ एक महिला और एक आदमी भी हैं. परिवार का यह डांस ट्रायंगल देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी. लगता है कि घरवालों ने इस साल दिवाली पर खास तौर पर कुछ हटकर करने का फैसला किया है.
पटाखा वाला डांस
दिवाली का त्योहार शुरू हो चुका है और इस वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया है. पटाखों की आवाजें तो हम सभी सुनते हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि हम खुद भी पटाखों के कपड़े पहनकर नाचें? यह विचार तो कुछ अजीब है, लेकिन इस लड़की ने इसे साकार कर दिखाया है.
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर हंस रहे हैं और कुछ ने तो मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.
लोगों ने लिए मजे
एक यूजर ने मजाक में लिखा, "बम का लुक और डांस का तड़का, दिवाली पर ऐसे ही तो चलेगा भाई!" वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "लगता है, इस बार पटाखों का मेला तो इस लड़की ने ही शुरू कर दिया है." दिवाली पर मिठाइयों और पटाखों का आनंद तो सभी उठाते हैं, लेकिन इस लड़की ने अपने अलहदा अंदाज से इस त्योहार को और भी मजेदार और यादगार बना लिया है.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं