
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर किए जाते रहे हैं, जो दिल को जीत लेते हैं और कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिनसे नजर ही नहीं हटती है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक लड़की ने इतना शानदार डांस किया है कि देखने वाले भी एक टक देखते रह गए.
उई अम्मा...पर जबरदस्त डांस
वायरल वीडियो एक रेस्तरां का लग रहा है, जिसमें लड़की 'उई अम्मा' गाने पर नाचती नजर आ रही है. हालांकि, वीडियो देखने से भारत का नहीं लग रहा है, लेकिन लड़की ने भारतीय कपड़े पहने हैं और काफी शानदार तरीके से डांस कर रही है. यही नहीं उनके डांस के स्टेप भी बिल्कुल ओरिजनल गाने के स्टेप से मेल खा रहे हैं.
दर्शकों ने बजाई तालियां
वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही लड़की डांस शुरू करती है, रेस्तरां में बैठे सभी लोग उनके डांस को देखते रह जाते हैं और तालियां बजाते हुए लड़की का हौसला बढ़ाते हैं. इस दौरान कुछ लोग तो वीडियो भी बनाते नजर आते हैं. जब वीडियो शुरू होता है तो लड़की के पीछे खड़ा बारटेंडर उस पर फूल बरसाता है यही नहीं डांस खत्म होने के बाद एक फूल भी देता है. जैसे ही लड़की डांस खत्म करती है, तभी सभी लोग खड़े होकर ताली भी बजाते हैं.
डांस ने जीता दिल
बता दें कि, जिस गाने पर लड़की ने रेस्तरां में डांस किया है. वह गाना फिल्म 'आजाद' का है, जो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की पहली फिल्म है और 'उई अम्मा' का गाना उन्हीं का है. बता दें कि, रिलीज के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था. हजारों की संख्या में लोगों ने इस गाने पर रील बनाई थी. हालांकि, गाना आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने बांधें तारीफों के पुल
वहीं अब तक इस वीडियो को 4 लाख 23 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और लोगों ने इस पर भर-भर के रिएक्शन भी दिए हैं. जहां ज्यादातर लोगों ने लड़की के डांस की तारीफ की, वहीं कई लोगों ने कहा कि बारटेंडर ने लड़की डांस को काफी सपोर्ट किया. यही नहीं कुछ यूजर्स ने तो ये भी कह दिया है कि 'बारटेंडर को लगता है, लड़की पसंद आ गई है.'
छोटी बच्ची का डांस भी हुआ था खूब वायरल
कुछ समय पहले 'उई अम्मा' पर एक छोटी बच्ची का डांस काफी वायरल हुआ था, जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की थी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, 4 साल- 5 साल की बच्ची जैसे ही 'उई अम्मा' पर डांस शुरू करती है, रुकने का नाम नहीं लेती है. कुछ समय बाद उसका भाई उसे रोकने के लिए आता है, जिसके बाद भी वह नहीं रुकने का नाम नहीं लेती. हालांकि, लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आया था.
ये भी पढ़ें:-समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं