
फिल्म 'राब्ता' के गाने पर इस लड़की का डांस सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म राब्ता के गाने पर लड़की का डांस हुआ वायरल
20 दिनों में इसे 1,696,751 बार देखा जा चुका है
किसी स्टूडियो नहीं घर की छत पर शूट किया गया है डांस
दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो को किसी स्टूडियो में नहीं सूट किया गया है. न ही इसके लिए किसी बड़े कैमरे या लाइट की मदद ली गई है. वीडियो को देखकर लगता है कि लड़की शायद अपने घर की छत पर डांस कर रही है और इसे मोबाइल से शूट किया गया है. छत पर कबाड़ पड़े हैं, दीवारें कई जगह से टूटी हुई हैं, यानी बैकग्राउंड बिल्कुल भी आकर्षक नहीं है. लड़की का डांस इतना लाजवाब है कि इंटरनेट पर लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
मालूम हो कि शुक्रवार 9 जून को सिनेमाघरों में उतरी. दिनेश विजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जिम सरब, वरुण शर्मा और राजकुमार राव ने भी अहम किरदार निभाया है. पुर्नजन्म के अधूरे प्यार पर आधारित इस फिल्म में नयापन की कमी है, इसी वजह से फिल्म दर्शकों को रास नहीं आ पाई. सुशांत सिंह राजपूत-कृति सेनन की शानदार केमिस्ट्री, बेहतरीन लोकेशन्स और लाजबाव विजुअल इफेक्ट्स भी फिल्म को फायदा नहीं दिला पाए. शुरुआती दो दिनों में 'राबता' सिर्फ 10.72 करोड़ बटोर पाई. वायरल वीडियो और लाइट मूड की और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं