विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

मंगल ग्रह पर मिला करोड़ों साल पुराना बर्फ का विशालकाय खंड

मंगल ग्रह पर मिला करोड़ों साल पुराना बर्फ का विशालकाय खंड
वॉशिंगटन: शोधकर्ताओं ने मंगल की सतह के नीचे बर्फ के बड़े शिलाखंड का पता लगाया है जो 130 फुट मोटा है और कैलिफोर्निया व टेक्सास जितने बड़े इलाके में फैला हुआ है। वैज्ञानिकों ने कहा कि मंगल पर करोड़ों साल पहले हुए हिमपात के कारण यह शिलाखंड बना है।

नासा के मार्स रिकॉनेसां ऑरबिटर (एमआरओ) पर लगे दो शक्तिशाली उपकरणों से ये आंकड़े निकले हैं। शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि मंगल की सतह पर क्यों 'गड्ढे' उभरे जो दूसरे गड्ढों की तरह कटोरी के आकार के नहीं हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के लुनार एंड प्लैनेटरी लैबोरेटरी में सहायक प्रोफेसर शेन बायर्न ने कहा, 'यह जिक्र करना जरूरी है कि इस तरह के गड्ढे विरले होते हैं।' बायर्न ने कहा, 'लेकिन मंगल के इस इलाके में कई गड्ढे हैं। गड्ढे अलग-अलग समय पर बने होंगे लेकिन सभी गड्ढों में मेड़ हैं।'

एमआरओ के हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरीमेंट कैमरे का इस्तेमाल करते हुए शोधकर्ताओं ने इलाके के गड्ढों का थ्री डाइमेंशनल मॉडल बनाया, जिससे उनकी गहराई मापने में सहयोग मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोधकर्ता, मंगल, शिलाखंड, कैलिफोर्निया, टेक्सास, वैज्ञानिक, हिमपात, Gigantic Ice Slab, Mars, Surface, Research
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com