विज्ञापन

ठाणे में पेड़ से लटका दिखा विशालकाय अजगर, कुंडली मारे बैठा था, फिर ऐसे किया रेस्क्यू कि तालियां बजाने लगे लोग

अजगर को एक पेड़ पर कुंडली मारे देखा गया. ठाणे के वसंत विहार के तुलसीधाम इलाके में अजगर के रेस्क्यू का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जो अब वायरल हो रहा है.

ठाणे में पेड़ से लटका दिखा विशालकाय अजगर, कुंडली मारे बैठा था, फिर ऐसे किया रेस्क्यू कि तालियां बजाने लगे लोग
महाराष्ट्र के ठाणे में मिला विशालकाय अजगर

Giant Python in Thane: महाराष्ट्र के ठाणे में एक विशालकाय अजगर ने लोगों में दहशत पैदा कर दी. अजगर को एक पेड़ पर कुंडली मारे देखा गया. ठाणे के वसंत विहार के तुलसीधाम इलाके में अजगर के रेस्क्यू का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जो अब वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में अजगर को पेड़ की मोटी टहनी से लटका हुआ देखा जा सकता है. वहीं भीड़ बचावकर्मियों को काम करते हुए देख रही है. फायर ब्रिगेड टीम का एक सदस्य सीढ़ी पर चढ़ता हुआ दिखाई देता है और फिर दूसरा बचावकर्मी जोरदार जयकारों और तालियों के बीच सांप को नीचे उतारता है.

लोगों ने किया रिएक्ट

इंस्टाग्राम पर जिस्ट.न्यूज ने पोस्ट किया, "आग बुझाने वाली टीम ने सेना के साथ मिलकर लोगों और सांप दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत हस्तक्षेप किया." कई यूडर्स वीडियो पर प्रतिक्रिया देने के लिए कमेंट सेक्शन में आए. एक यूजर ने लिखा, "यह सांप का निवास स्थान है, अधिकांश अजगर पेड़ों पर रहते हैं. इसे बचाव अभियान कहते हैं!!!". दूसरे ने लिखा, "बेरोजगारी अपने चरम पर है." एक अन्य ने लिखा, "कुछ लोगों को ताली बजाते और सीटी बजाते हुए सुना जा सकता है. यह कोई टीवी कार्यक्रम नहीं है."

देखें Video:

इस महीने की शुरुआत में, सिलचर में असम विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के पास लगभग 100 किलोग्राम वजनी 17 फुट लंबे बर्मीज अजगर को बचाया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, 23 दिसंबर को सामने आई वायरल क्लिप में बराक वैली वाइल्डलाइफ डिवीजन के 12 से 13 सदस्यों सहित कई लोगों को बर्मीज अजगर को पकड़ते हुए दिखाया गया था.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com