न्यूजीलैंड में लागू किए गए नए कानून के तहत समलैंगिक विवाह करने वाले युगलों में से लगभग एक तिहाई जोड़े दूसरे देशों के हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्टेटिस्टिक्स न्यूजीलैंड के हवाले से बताया, इस साल सितंबर के अंत तक 177 समलैंगिक युगलों के विवाह में से 40 जोड़े बाहरी देशों के थे।
इन विवाहों में से 61 जोड़े महिलाओं के तथा 56 पुरुष युगल थे।
न्यूजीलैंड इस साल की शुरुआत में विवाह संशोधन अधिनियम (विवाह की परिभाषा) पारित करने और 19 अगस्त से इसे लागू करने के बाद से समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला एशिया प्रशांत क्षेत्र का पहला और दुनिया का 13वां देश बन गया है। नए कानून के लागू होने के एक महीने के बाद रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक समलैंगिक विवाहों में से एक चौथाई से ज्यादा युगल चीन, अमेरिका और ब्रिटेन के थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं