विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

भारत में कूड़ेदान के इस्तेमाल पर इनाम में मिलेगा मुफ्त वाईफाई

भारत में कूड़ेदान के इस्तेमाल पर इनाम में मिलेगा मुफ्त वाईफाई
नई दिल्ली: दैनिक जीवन में इंटरनेट की जरूरत के महत्व को समझते हुए कॉमर्स के दो स्नातकों ने लोगों को स्वच्छता के एवज में मुफ्त वाईफाई देने का फैसला किया है और इस अनूठी पहल का नाम है ‘वाईफाई ट्रैश बिन।’ इस पहल के दो संस्थापकों में से एक प्रतीक अग्रवाल ने कहा, ‘जब कूड़ेदान (बिन) में कुछ अवांछित (ट्रैश) डाला जाता है तो कूड़ेदान में एक कोड चमकता है जिसका उपयोग मुफ्त वाईफाई के लिए किया जा सकता है।

मुंबई निवासी अग्रवाल और उनके सहयोगी राज देसाई ने डेनमार्क, फिनलैंड, सिंगापुर आदि देशों का सघन दौरा किया। उन्हें यह महसूस हुआ कि अपने आसपास की स्वच्छता के लिए लोगों के व्यवहार में बदलाव जरूरी है।

प्रतीक ने कहा, हमने फिनलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर जैसे देशों से बहुत मदद ली और इसके लिए एक व्यवस्था बनाने का फैसला किया। एक बार सप्ताहांत में एक संगीत समारोह के लिए एनएच 7 जाते समय उन्हें एक विचार सूझा और इसकी परिणति ‘वाईफाई ट्रैश बिन’ के रूप में हुई।

प्रतीक ने कहा, हमारे मित्रों की तलाश करने में हमें छह घंटे लगे। न हमारे पास कोई नेटवर्क था और न ही हम फोन कॉल के जरिये लोगों तक पहुंच सकते थे। हमें आइडिया आया और हमने सोचा कि क्यों न हॉट स्पॉट्स का उपयोग कर लोगों को वाईफाई मुहैया कराया जाए। स्वच्छता की इस अनूठी पहल में प्रतीक और उनके भागीदार राज देसाई के मित्रों ने भी मदद की।

इस स्वपोषित पहल को एमटीएस से मदद मिली और बेंगलूरु, कोलकाता तथा दिल्ली में सप्ताहांत के विभिन्न महोत्सवों में यह सफल रहा। फिलहाल यह नहीं चल रहा है।

संस्थापकों ने बताया कि गेल (जीएआईएल) ने उनसे कुछ सवाल पूछे हैं और उनके बीच बातचीत भी जारी है।

राज देसाई ने कहा, हम लोगों के रवैये में बदलाव चाहते हैं । दोनों ने कहा कि वे वाईफाई बिन का एक नेटवर्क स्थापित करना चाहते हैं ताकि लोगों के रवैये में बदलाव लाने में मदद मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com