
ब्रिटेन में रह रहे भारतीय मूल के कंटेंट क्रिएटर आर्यन मंगल ने हाल ही में UK की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उनका कहना है कि NHS की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते उन्हें अपनी हाथ की गंभीर चोट का इलाज समय पर नहीं मिल सका, जिससे परेशान होकर उन्होंने भारत आकर अपना ऑपरेशन करवाया. आर्यन मंगल ने एक वायरल इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि, ब्रिटेन में उनके हाथ में कांच चुभ जाने से गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी एक उंगली ठीक से हिल नहीं पा रही थी. उन्होंने पहले एक फार्मेसी में प्राथमिक चिकित्सा ली, जहां उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी गई. अस्पताल पहुंचने पर उन्हें तीन घंटे इंतजार करना पड़ा, इसके बाद डॉक्टर ने प्लास्टिक सर्जन से मिलने के लिए अगले दिन आने को कहा.
यहां देखें पोस्ट
अगले दिन सर्जन ने इंजेक्शन देकर दर्द को सुन्न किया और तीन दिन बाद सर्जरी के लिए बुलाया, लेकिन उसी दौरान मंगल की चोट से फिर से खून बहने लगा, जिसे सिर्फ बैंडेज लगाकर रोक दिया गया. अगले कुछ दिनों में इन्फेक्शन और बुखार के चलते उनकी हालत और बिगड़ गई. इसी बीच, NHS की ओर से उन्हें फोन आया कि उनकी सर्जरी को 4-5 दिन के लिए टाल दिया गया है. इससे निराश होकर उन्होंने भारत आने का फैसला किया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल टेंडन रिपेयर सर्जरी कर दी. अब मंगल की फिजियोथेरेपी शुरू होगी और जल्द ही उनके टांके काट दिए जाएंगे. उन्होंने लिखा, डॉक्टर बहुत प्रोफेशनल थे, लेकिन इलाज में हुई देरी असहनीय थी.
सोशल मीडिया पर बंटे विचार
आर्यन मंगल के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स ने NHS की धीमी सेवाओं की आलोचना की, जबकि कुछ ने NHS की फ्री हेल्थकेयर सुविधा का बचाव किया. एक यूजर ने लिखा, मैं NHS में डेंटिस्ट हूं, लेकिन यह सच है कि NHS की सेवा बहुत धीमी है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं भी भारत में ही इलाज कराना पसंद करूंगा. एक अन्य ने कहा, यूके में इलाज फ्री था, लेकिन भारत में नहीं. इस तुलना का कोई मतलब नहीं बनता. एक यूजर ने NHS की तुलना इंडियन गवर्नमेंट हॉस्पिटल से करने की मांग की और कहा कि, यूके में इलाज मुफ्त है, लेकिन भारतीय सरकारी अस्पतालों की हालत बदतर है.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं