
सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट और वीडियो वायरल होते हैं, जिसे पढ़ने और देखने के बाद हम सभी काफी मोटिवेट हो जाते हैं. ऐसे में एक ऐसा ही पोस्ट धड़ाके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने बताया कि कैसे 18000 रुपए की शुरुआती सैलरी से अपने पहले घर खरीदने का सफर पूरा किया.
बता दें बेंगलुरु के एक व्यक्ति, जो पेशे से टेक्निकल एक्सपर्ट हैं, उन्होंने इंटरनेट पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, जब उन्होंने बताया कि एक इंटर्न के रूप में मात्र 18,000 रुपए हर महीने कमाने से लेकर 24 लाख रुपए सालाना कमाने और अपना पहला घर खरीदने का सपना पूरा कर लिया है. सबसे खास बात यह है कि ये सब उन्होंने 23 साल की उम्र में किया है.
नहीं थी फैमिली सेविंग, अपने दम पर कमाएं लाखों रुपए
शख्स ने 'Reddit' पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं चार लोगों के परिवार से हूं, जहां मेरे पिताजी सिर्फ 12 से 15 हजार प्रति माह कमाते थे और ऐसे में कोई फैमिली सेविंग नहीं होती थी. उस दौरान हमारे पास सिर्फ अपने सपने, दबाव और भागदौड़ थी.
उन्होंने आगे पोस्ट में लिखा, कॉलेज में एडमिशन लेना आसान नहीं था, लेकिन कड़ी मेहनत से ही टियर 1 कॉलेज में दाखिला लेने में कामयाब रहा. फिर मुझे मेरी पहली इंटर्नशिप मिली, जिसके लिए मुझे हर महीने 18 हजार रुपए प्रति माह मिलने शुरू हो गए थे. मैंने अपनी मेहनत जारी रखी और फिर हर महीने 40 रुपए सैलरी मिलने लगी.
शख्स ने खरीदा अपना पहला घर
किसी ने सही कहा है कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है, शख्स ने बताया आज मैंने अपना पहला घर खरीद लिया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, आज, मैं गर्व से कह सकता हूं, इस महीने अपना पहला घर खरीदा है. ये सच है घर खरीदने में सेविंग खत्म हो गई है और लोन भी है, लेकिन अब यह मेरा घर है.
इसी के साथ अपनी कमाई से मैंने एक मैकबुक, आईफोन, PS5 खरीदा. यही नहीं आज मैं अपनी फेवरेट डेस्टिनेशन भी घूम पा रहा हूं. इसी के साथ शख्स ने बताया कि मेरी सैलरी 24 लाख रुपए सालाना हो चुकी है. आज मैं एक SDE-2 (रियल चिल कंपनी) के रूप में वर्क फॉर्म होम काम कर रहा हूं. शख्स ने बताया आज मेरे पास जो कुछ भी है यह सब बिना किसी बैकअप के, बस निरंतरता और विश्वास के साथ संभव हो पाया है.
मोटिवेट हुए लोग, की जमकर तारीफ
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और कई लोग इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "वाह भाई, कमाल का काम है. तुम्हारा घर बहुत खूबसूरत है" , एक दूसरे यूजर ने लिखा, "अपनी कमाई की हर चीज बेहद खूबसूरत लगती है".
ये भी पढ़ें: पैदा होते ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ इस बच्चे का नाम, महज 21 हफ्तों में हुआ जन्म, जानें पूरा मामला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं