1,00,000 फीट की ऊंचाई से इस कैमरे ने कैद की होश उड़ाने वाली तस्वीरें

1,00,000 फीट की ऊंचाई से इस कैमरे ने कैद की होश उड़ाने वाली तस्वीरें

नई दिल्ली:

अमेरिका के ऐरिजोना इलाके के पास कुछ छात्रों ने मिलकर साल 2013 में एक कैमरा लगा मौसमी गुब्बारा आसमान में छोड़ा  था। अब एक शख्स को यह कैमरा मिला है और इसकी तस्वीरें शर्तियां आपको हैरान कर देंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कैमरे करीब एक लाख फीट की ऊंचाई पर समताप मंडल तक गया और वहां से ग्रैंड कैनियन की बेहद दिलकश तस्वीरें ली। करीब डेढ़ घंटे की उड़ान के बाद वह गुब्बारा फट गया और उसमें लगा कैमरा वापस जमीन पर आ गिरा। हालांकि इससे पहले कैमरे में 86,558 फीट की ऊचाई से नदियों, जंगलों और पहाड़ों की शानदार तस्वीरें रिकॉर्ड हो चुकी थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आप भी देखें वीडियो -