यूं तो रोज़ सैंकड़ों वीडियो सोशल मीडिया पर आप देखते होंगे, मगर आज हम जो आपको वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो ज़रा हटके है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता और मेंढ़क के बीच में जबर्दस्त लड़ाई हो रही है. आप सोच रहे होंगे कि इस लड़ाई में कुत्ते की जीत हो गई होगी, मगर आप ग़लत सोच रहे हैं. इस लड़ाई में मेंढ़क कुत्ते पर हावी नज़र आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मेंढ़क कुत्ते को परेशान कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
Frog harassing a dog pic.twitter.com/oJbhAMErDX
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 22, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेंढ़क और एक कुत्ते के बीच फाइट चल रही है. उम्मीद के मुताबिक मेंढ़क कुत्ते पर ज़्यादा हावी नज़र आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स बहुत ज़्यादा रिएक्ट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को susantananda3 नाम के ट्विटर यूज़र हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- मेंढ़क कुत्ते को परेशान करते हुए. इस वीडियो को 20 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेज़ी से पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं