सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखकर लोग हैरान हैं. ओम कहने पर फव्वारा ऊपर तक जाने लगता है. ऐसा कहकर वीडियो को शेयर किया जा रहा है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ओम कह रही है और फव्वारा ऊपर आता जा रहा है. लोग इसे जादुई फव्वारा कह रहे हैं. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो ये वीडियो पूरी तरह फेक निकला.
दुल्हन के पिता ने सात फेरों के वक्त लिया ऐसा फैसला, देखता रह गया दूल्हा
देखें VIDEO:
फैलाए जा रहे हैं ये MYTH
MYTH 1- सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है कि ये वीडियो थाईलैंड का है.
MYTH 2- बताया जा रहा है कि इसे बुद्ध ने बनाया था.
MYTH 2- ओम कहने पर फव्वारा ऊपर आने लगता है.
शादी के बाद ऐसा हो जाता है जीवन, Valentine Week पर लड़की ने बताई हकीकत, देखें VIDEO
फैक्ट्स चेक किए गए तो ये सब गलत साबित हुए. सच्चाई जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
सच 1- ये साउंड फाउंटेन थाईलैंड में नहीं, बल्कि नॉर्थ चाइना के बुद्धा केव्स में है.
सच 2- ये नेचुरल फाउंटेन नहीं है, बल्कि वॉइज कंट्रोल फाउंटेन है. जो हिमालय म्यूजिक कंपनी ने बनाया है.
सच 3- कृत्रिम फव्वारा ओम कहने पर ही नहीं, कुछ भी बोलने पर ऊपर आ जाता है.
इसे शाउट फाउंटेन कहा जाता है. वॉइज कंट्रोल सिस्टम के साथ इसे इंस्टॉल किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं