
Teri Chunariya Gaane Par Videshi Ka Dance: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन कुछ वीडियो इतने खास होते हैं कि वे देखते ही देखते इंटरनेट पर धूम मचा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक विदेशी शख्स सलमान खान और रानी मुखर्जी के सुपरहिट गाने 'तेरी चुनरिया दिल ले गई' पर कार चलाते हुए जबरदस्त अंदाज में झूमता नजर आ रहा है.
विदेशी की जबरदस्त एनर्जी ने लोगों को किया हैरान
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक विदेशी शख्स कार ड्राइव कर रहा है और बैकग्राउंड में बॉलीवुड का पॉपुलर गाना 'तेरी चुनरिया दिल ले गई' बज रहा है, जैसे ही म्यूजिक बजता है, वह पूरे जोश के साथ अपने सिर और हाथों को लहराने लगता है. वह गाने की बीट्स के साथ इस कदर झूमता है कि देखकर लगता है मानो वह इस गाने का बहुत बड़ा फैन हो.
यहां देखें वीडियो
Don't miss his “Teri Chunariyaaaaaaa” in the end 🤣🤣 pic.twitter.com/qFp3jCbRL7
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) March 12, 2025
वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब शेयर किया जा रहा है. नेटिज़न्स इस विदेशी ड्राइवर की एनर्जी और डांसिंग मूव्स को देखकर दंग रह गए हैं. कुछ लोगों ने कमेंट किया कि, भाई, बॉलीवुड का असली फैन तो यह निकला. वहीं, कुछ ने लिखा, ऐसे फुल एनर्जी के साथ जीने वालों से हमें सीख लेनी चाहिए.
बॉलीवुड गानों की दीवानगी विदेशों में भी
यह पहली बार नहीं है जब किसी विदेशी ने बॉलीवुड गानों पर अपना प्यार जाहिर किया हो. भारतीय संगीत की धुनों का जादू दुनियाभर में फैला हुआ है. कई बार हमने देखा है कि विदेशी डांसर्स और म्यूजिक लवर्स बॉलीवुड गानों को बड़े चाव से सुनते और उन पर डांस करते हैं. सलमान खान और रानी मुखर्जी का यह गाना 90 के दशक का सुपरहिट था और आज भी यह गाना लोगों के दिलों में बसा हुआ है. इस विदेशी व्यक्ति की एनर्जी ने इसे फिर से चर्चा में ला दिया है.
ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं