Chandrayaan3: चंद्रयान 3 मिशन भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए बेहद खास है. इसकी सफलता के लिए पूरी दुनिया में प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर जारी है. सभी लोग चाहते हैं कि ये मिशन सफल हो. इसकी सफलता के साथ ही हमें कई और महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाएंगी. सोशल मीडिया पर चंद्रायान 3 ट्रेंड कर रहा है. सभी लोग पूजा करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान से आई सीमा हैदर भी पूजा कर रही हैं. चंद्रायन 3 की सफलता के लिए उन्होंने उपवास भी की है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर पूजा करती हुई नजर आ रही हैं.
देखें वायरल वीडियो
Pakistani bride of #SachinMeena, #SeemaHaider fasting today for the success of #Chandrayaan3Landing
— Shameela (@shaikhshameela) August 23, 2023
She praises Prime Minister Narendra Modi and said she will break her fast only after #Chandrayaan3 lands on the Moon successfully. pic.twitter.com/1Lec5Cn1Zs
सीमा हैदर ने पूजा करते हुए कहा कि 'श्री राधे कृष्ण पर मेरा बहुत विश्वास है. हे प्रभु, हे भगवान, हे प्रभु श्रीराम, हे सभी देवी देवता, हमारे देश भारत का चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक चांद पर उतर जाए.' सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि इस मिशन के सफल होने के लिए हमारे देश के पीएम बहुत मेहनत कर रहे हैं.
देखा जाए तो यह मिशन बहुत ही खास है. इस मिशन की सफलता के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं. साथ ही साथ लोग इसे ईश्वर से दुआ मांग रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं