विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2016

जब खास मेहमान ओबामा से मिलने के लिए 2 साल के प्रिंस जॉर्ज थोड़ी देर से सोए

जब खास मेहमान ओबामा से मिलने के लिए 2 साल के प्रिंस जॉर्ज थोड़ी देर से सोए
घोड़े पर खेलते प्रिंस जॉर्ज (AFP)
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के 90वें जन्मदिन के मौके पर लंदन पहुंचे थे। यहां वह शाही परिवार के कई सदस्यों से मिले।
 

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलते प्रिंस जॉर्ज (PETE SOUZA / KENSINGTON PALACE / WHITE HOUSE PHOTOGRAPHER / AFP)

जब ओबामा और मिशेल केंसिंग्टन पैलेस में डिनर के लिए पहुंचे तो उनका स्वागत प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन ने किया। यहां वह 2 साल के प्रिंस जॉर्ज से भी मिले।
 
घोड़े पर बैठकर खेलते प्रिंस जॉर्ज (PETE SOUZA / KENSINGTON PALACE / WHITE HOUSE PHOTOGRAPHER / AFP)

विलियम और केट के 2 साल के प्रिंस जॉर्ज को सोने से पहले इन खास मेहमानों से कुछ मिनट मिलने की इजाजत दी गई। इस दौरान वह पजामा और वाइट गाउन में थे। तस्वीरों में जॉर्ज को बराक ओबामा से हाथ मिलाते और घोड़े पर बैठकर खेलते देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह वही घोड़ा है जिसे बराक ओबामा ने जॉर्ज के जन्म पर गिफ्ट किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रिंस जॉर्ज, केट मिडिलटन, प्रिंस विलियम, एलीजाबेथ, लंदन, बराक ओबामा, मिशेल ओबामा, Prince George, Barack Obama, Michelle Obama, London
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com