प्यार को प्यार (Love and Care) से जीता जा सकता है. कहा जाता है कि इंसानों से ज़्यादा पक्षी- जानवर (Animals and Birds) प्यार की भाषा समझते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ख़बर ट्रेंड (Trending News) कर रही है. खबर में एक कौआ (Crow) और एक शख्स की कहानी है. शख्स कई सालों से कौओं को भोजन देता था, ऐसे में कौए ने उस इंसान को एक अनमोल तोहफा दे कर साबित कर दिया कि प्यार सिर्फ इंसान ही नहीं, पक्षी भी करते हैं. ये मामला अमेरिका (USA) का है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
ट्वीट देखें
We've been feeding a small family of four crows (mated pair and their two year old kids) for several years. Last week two days in a row they left these gifts, pull tabs threaded onto pine twigs. This isn't only generous, it's creative, it's art.
— Stuart Dahlquist (@StuartDahlquist) March 24, 2019
My mind is blown. pic.twitter.com/tT5ORZ3AHL
ये ट्वीट स्टूअर्ट डालक्विस्ट द्वारा किया गया है. स्टूअर्ट डालक्विस्ट एक संगीतकार हैं, साथ ही साथ पक्षी प्रेमी भी हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक जानकारी साझा की थी. उन्होंने ट्वीट के ज़रिए बताया कि उनके परिवार ने दो कौओं की सेवा की. उन जोड़ों के अलावा उनके बच्चों की भी देखभाल की. बाद में वो चले गए, मगर कुछ दिन बाद देखा कि वहां एक गुलदस्ता जैसी चीज़ रखी हुई थी. स्टूअर्ट डालक्विस्ट ने बताया कि ये बेहद सुखद पल था.
इस तस्वीर को स्टूअर्ट डालक्विस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं