मगरमच्छ एक घर के स्वीमिंग पूल में घुस गया और मस्ती करने लगा.
नई दिल्ली:
अमेरिका का फ्लॉरेडा हमेशा से ही मगरमच्छ से परेशान रहता है. इस शहर में मगरमच्छ अचानक घर में घुस जाते हैं. कई ऐसी खबरें आती रहती हैं. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिससे लड़की की चीखें निकल गईं. पहले मगरमच्छ को शॉपिंग मॉल और पार्किंग लॉट में मगरमच्छ को देखा जाता रहा है. इस बार मगरमच्छ एक घर के स्वीमिंग पूल में घुस गया और मस्ती करने लगा.
घर के मकान मालिक को नहीं पता था कि आखिर बाहर हो क्या रहा है. जैसे ही घर की मकान मालकिन पैट्रीसिया कार्वर ने बाहर कुछ हलचल देखी तो उसने परदा हटा दिया. बाहर मगरमच्छ को देख उनकी चीखें निकल गईं. जिसके बाद उन्होंने पति से 911 पर कॉल करने को कहा.सारासोटा काउंटी शेरिफ ऑफिस की टीम तुरंत वहां पहुंच गई. जिसके बाद उन्होंने बाहर निकालने की कोशिशें शुरू कर दी. ये तस्वीरें सारासोटा शेरिफ ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. ये मगरमच्छ 11 फुट का था.
उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि मगरमच्छ स्वीमिंग पूल में मस्ती करता दिख रहा है. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. जल्द ही उसे पकड़ लिया गया. Defenders of Wildlife के मुताबिक, फ्लॉरेडा में कुल 1.25 मिलियन अमेरिकन एलीगेटर हैं. जो गरमियों में शहरी क्षेत्र में आ जाते हैं.
देखें वीडियो-
Just when you think your #TweetFromTheBeat is off to a slow start... you get a call for a #Gator in a swimming pool #Florida #OnlyInSarasota #SOS #SendHelp pic.twitter.com/0wCofgyTyG
— SarasotaSheriff (@SarasotaSheriff) March 31, 2018
घर के मकान मालिक को नहीं पता था कि आखिर बाहर हो क्या रहा है. जैसे ही घर की मकान मालकिन पैट्रीसिया कार्वर ने बाहर कुछ हलचल देखी तो उसने परदा हटा दिया. बाहर मगरमच्छ को देख उनकी चीखें निकल गईं. जिसके बाद उन्होंने पति से 911 पर कॉल करने को कहा.सारासोटा काउंटी शेरिफ ऑफिस की टीम तुरंत वहां पहुंच गई. जिसके बाद उन्होंने बाहर निकालने की कोशिशें शुरू कर दी. ये तस्वीरें सारासोटा शेरिफ ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. ये मगरमच्छ 11 फुट का था.
Just no. #TweetFromTheBeat #LESM #AllInADaysWork pic.twitter.com/ktSI6Zdwmg
— SarasotaSheriff (@SarasotaSheriff) March 31, 2018
उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि मगरमच्छ स्वीमिंग पूल में मस्ती करता दिख रहा है. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. जल्द ही उसे पकड़ लिया गया. Defenders of Wildlife के मुताबिक, फ्लॉरेडा में कुल 1.25 मिलियन अमेरिकन एलीगेटर हैं. जो गरमियों में शहरी क्षेत्र में आ जाते हैं.
देखें वीडियो-
So, remember that #gator call we went on earlier? Here’s some video as the trapper pulled him from the swimming pool. Did we mention he measured 11 feet long?! #TweetFromTheBeat #NeverADullMoment #OnlyInFlorida pic.twitter.com/s3DtK3xzPR
— SarasotaSheriff (@SarasotaSheriff) March 31, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं