विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2015

फ्लिपकार्ट के कस्टमर्स को अब केवल 24 घंटे में मिलेगा रिफंड

फ्लिपकार्ट के कस्टमर्स को अब केवल 24 घंटे में मिलेगा रिफंड
फ्लिपकार्ट वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट
देश में सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के ग्राहकों के लिए यह अच्छी खबर है। कंपनी ने नई सुविधा जारी करते हुए खरीदे गए सामान को वापस लौटाने वाले ग्राहकों को अब महज 24 घंटे के अन्दर वापस पैसा लौटा देने का सिस्टम शुरू कर दिया है। यहां बता दें कि पहले पैसा वापस करने की प्रक्रिया में तीन से पांच दिन तक का समय लग जाता था।

कंपनी के मुताबिक, प्रॉडक्ट लौटाने पर 24 घंटे के अन्दर वापस पैसा लौटाने की यह सुविधा कैश ऑन डिलिवरी ऑर्डर के तहत खरीदे सामानों पर ही दी जा रही है। 'इमिडियट पेमेंट्स सिस्टम' के तहत कैश ऑन डिलिवरी रिटर्न फैसिलिटी को हैंडल किया जाएगा।

ग्राहकों को रिफंड जानकारी मोबाइल पर एसएमएस और ईमेल्स के जरिए दी जाएगी। इस पर फिल्पकार्ट के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर पुनीत सोनी ने कहा कि हमारी रिटर्न प्रकिया देश में सबसे तेज है। हमने पिछले दो महीने में आईएमपीएस रिफंड प्रोग्राम को बढ़ाया है जिससें ग्राहकों से सकारात्मक साथ प्राप्त हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, इमिडियट पेमेंट्स सिस्टम, Immediate Payment System, Flipkart
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com