
Flipkart का ये नया कैंपस बंगलुरु में स्थित है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Flipkart ने अपना नया हेडक्वार्टन बंगलुरु में खोला है
कंपनी की नई इमारत बेहद आलीशान और सुविधाओं से लैस है
कंपनी ने अपने नए ऑफिस की झलक का वीडियो शेयर किया है
ऑनलाइन मंगाया iPhone, डब्बा खोलकर देखा तो आंखें फटी की फटी रह गईं

Flipkart का यह हेडक्वार्टर तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस है. कैंपस की तस्वीरें देखकर लग रहा है कि यह किसी छोटी-मोटी कंपनी का नहीं बल्कि Flipkart जैसी दिग्गज कंपनी का ही ऑफिस हो सकता है जिसकी कीमत लगभग 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये है.

Flipkart ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने नए दफ्तर की एक झलक पेश की है. साथ ही एक मैसेज भी दिया है, 'Flipkart के नए पते में आपका स्वागत है. यह वो जगह है जहां सहकार्य और सिनर्जी इस तरह एक साथ आए हैं जैसे कि पहले कभी नहीं आए थे और Flipster परिवार साथ-साथ बेहतर काम करने के लिए एकजुट हुआ है.'
ऑनलाइन ऑर्डर किया था मोबाइल, बदले में मिले कपड़े धोने वाले तीन-तीन साबुन
बताया जा रहा है कि Flipkart यूरोपियन शहरों की तर्ज पर मिनी-सिटी जैसा ऑफिस चाहता था, जो कि पैदल मार्गों और मेन रोड से अच्छी तरह जुड़ा हुआ हो. साथ ही खूब हरियाली भी हो. तस्वीरों से साफ है कि कि कंपनी की ये तीनों इमारतें काफी हद तक अपने मकसद को पूरा कर पाई हैं.

Flipkart के इस कैंपस में छत पर बास्केट बॉल कोर्ट बनाया गया है. साथ ही रॉक क्लाइम्बिंग और वर्चुअल गेम की सुविधा भी है. ऑफिस काफी खुला-खुला है, जिसमें कई जगह चटख रंगों का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ ऐसे ज़ोन भी बनाए गए हैं जहां जाकर कर्मचारी अच्छे से फोकस करने के साथ ही ब्रेनस्टॉर्मिंग भी कर सकें.

गौरतलब है कि इस महीने Flipkart खबरों में छाया रहा. खबरें थीं कि अमेरिकी रिटेल चेन वॉलमार्ट Flipkart को खरीदना चाहता है. वहीं, कुछ खबरों में दावा किया जा रहा था कि Amazon ने तो रकम की पेशकश भी कर दी है. हालांकि किसी भी पक्ष की तरफ से इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई.
Video: ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने की नई व्यवस्था, RBI ने जारी की गाइडलाइन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं