बोरिंग फ्लाइंग इंस्ट्रक्शन को अटेंडेंट की इस हरकत ने बना दिया मजेदार, एक्सप्रेशन और एक्शन देख हंस हंस के लोटपोट हुए पैसेंजर्स

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर आप चाह कर भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

बोरिंग फ्लाइंग इंस्ट्रक्शन को अटेंडेंट की इस हरकत ने बना दिया मजेदार, एक्सप्रेशन और एक्शन देख हंस हंस के लोटपोट हुए पैसेंजर्स

फ्लाइट अटेंडेंट को इतने मजेदार अंदाज में पहले कभी निर्देश देते नहीं देखा होगा.

Flight Safety Instruction In Unique Way: फ्लाइट में सवार होने के चंद मिनट बाद ही एक फ्लाइट अटेंडेंट हर पैसेंजर के सामने होता है, जो बीच में खड़े होकर फ्लाइट सेफ्टी से जुड़े निर्देश देता है. ये एक आम प्रक्रिया है और इसे अमूमन पूरी दुनिया में एक ही तरह से फ्लाइट अटेंडेंट पेश करते हैं, लेकिन एक फ्लाइट अटेंडेंट ने इस मोनोटोनस काम को भी बेहद मजेदार बना दिया. उसके हावभाव और एक्शन इतने एंटरटेनिंग थे कि, लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. ये वीडियो कुछ पुराना है, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और एक बार फिर लोग इसे पहले जितना ही इंजॉय कर रहे हैं.

मजेदार फेशियल एक्सप्रेशन

फ्लाइट का सफर शुरू होते ही फ्लाइट अटेंडेंट बताते हैं कि, फ्लाइट में कितनी गेट्स हैं. आपात परिस्थितियों में क्या करना है और किस तरह ऑक्सीजन मास्क का उपयोग करना है. इस काम के तयशुदा एक्शन हैं, जिसे हर फ्लाइट एटेंडेंट बिना किसी हाव भाव के करते हैं और पैसेंजर्स को पीछे से सुनाई देती आवाज, ये सब समझाती है, लेकिन एक फ्लाइट अटेंडेंट ने इस पूरी प्रक्रिया को बहुत ही दिलचस्प तरीके से अंजाम  दिया. चेहरे के मजेदार हाव भाव और हाथों के मजेदार जेस्चर्स बनाकर इस फ्लाइट अटेंडेंट ने इस रूटीन काम को भी मजेदार बना दिया और पैसेंजर्स को भी खूब एंटरटेन किया. इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया Léa Cristina Sant 'Ana नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने.

यहां देखें वीडियो

जब काम से हो प्यार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जिस वक्त फ्लाइट अटेंडेंट इस तरह से सेफ्टी इंस्ट्रक्शन दे रहे थे. उस वक्त फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर्स का हंस-हंस कर बुरा हाल था. वैसे ही मजेदार कमेंट्स इस वीडियो पर भी पढ़ने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'ऐसे ही लोगों को अपने काम से प्यार होता है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'इस फ्लाइट अटेंडेंट के नाम पूरा प्लेन लिख दो.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ऐसे में तो बोरिंग इंस्ट्रक्शन भी सुनने पर लोग मजबूर हो जाते हैं.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये मजेदार शख्स है.'