विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

पांच सितारों को शानदार सेल्फी, जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा

पांच सितारों को शानदार सेल्फी, जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा
नई दिल्ली: आजकल लोग सेल्फी के दीवाने हैं और उनकी दीवानगी उनके चहेते स्टार्स और बढ़ा देते हैं। स्टार्स अपनी सेल्फी से लोगों को तरोताजा करने का काम कर रहे हैं। इसी फेहरिस्त में ताजा नाम विराट कोहली, सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह और सानिया मिर्जा का है। उन्होंने हाल ही में कुछ शानदार सेल्फी डाली हैं, जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा। विराट कोहली तो सेल्फी के मामले में भी चैम्पियन हैं। उन्होंने टीम के साथ जाते हुए सेल्फी शेयर की है। सोनाक्षी सिन्हा भी सेल्फी में बेहद स्मार्ट दिख रही हैं। इसके जरिये वह अपनी आने वाली फिल्म अकीरा को प्रमोट कर रही हैं।
वरुण धवन और जैकलीन आजकल अपनी फिल्म 'ढिशुम' के प्रचार में लगे हैं। गुजरात के कॉलेज में स्टूडेंट के साथ उन्होंने सेल्फी ली।
 

Thank you Gujarat 2 days to go #dishoom

A photo posted by Varun Dhawan (@varundvn) on

रणवीर सिंह ने जोया अख्तर के साथ काले चश्मे में सेल्फी डाली है। जोया के साथ रणवीर सिंह 'दिल धड़कने दो' में काम किया है। सानिया मिर्जा ने जिम में सेल्फी खींचकर डाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेल्फी, सानिया मिर्जा, विराट कोहली, Selfies, Virat Kohli, Sania Mirza, Sonakshi Sinha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com