New Delhi:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पत्नी जैकलीन कैनेडी का पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में एक विवादास्पद बयान 50 साल बाद सामने आया है। जैकलीन 1962 में भारत आई थीं और इंदिरा गांधी के साथ उनकी इन तस्वीरों को देखकर कोई नहीं कह सकता कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में उनकी सोच बुरी हो सकती है लेकिन जैकलीन इंदिरा गांधी को एक कठोर महत्वाकांक्षी और भयानक महिला कहकर बुलाया था। जैकलीन कैनेडी ने एक ओरल हिस्ट्री रिकॉर्ड की थी जो अब एक किताब की शक्ल में सामने आई है। इसका टाइटल है −जैकलीन केनैडी हिस्टोरिक कन्वर्सेशन ऑन लाइफ़ विद जॉन एफ़ कैनेडी। इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी की जिंदगी के एक अनछुए पहलू सामने आए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंदिरा गांधी, विवादास्पद बयान, जैकलीन कैनेडी