बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों उन्होंने फिल्म से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक रिलीज किया था. जिसमें कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लुक में नजर आई थीं. अब फिल्म इमरजेंसी से एक और कलाकार का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. जो इस फिल्म में भारतीय राजनीति के दिग्गज राजनेता जेपी नारायण (जय प्रकाश नारायण) का रोल करते दिखाई देंगे. फिल्म इमरजेंसी में जेपी नारायण का रोल दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर करने वाले हैं.
जेपी नारायण के लुक में अभिनेता का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा लुक शेयर किया है. इस लुक को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने पोस्ट में लिखा, निडर होकर सवाल करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाने के लिए खुश और गर्व, शब्द के सही अर्थों में एक विद्रोही.' जेपी नारायण के रोल में अनुपम खेर का यह लुक तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में इंदिरा के शासन के दौरान 'आपातकाल' को लेकर लिए गए फैसले को दिखाया जाएगा. इंदिरा गांधी के इस फैसले पर खूब बवाल हुआ था और यह अब तक के सबसे विवादित फैसले में गिना माना जाता है. 1971 में उनके खिलाफ जो चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगा तो इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साल 1975 के लोकसभा चुनाव को रद्द कर दिया गया और 6 सालों का बैन लगा दिया गया. विपक्ष ने मौके का फायदा उठाते हुए इंदिरा से इस्तीफा मांगा, उनके खिलाफ प्रदर्शन किया लेकिन झुकने के बजाए इंदिरा ने आपातकाल की घोषणा कर दी. प्रेस की आजादी पर रोक लग गई और कई बड़े फेरबदल हुए.
Liger Trailer लॉन्च इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचे विजय देवरकोंडा का रणवीर सिंह ने उड़ाया मजाक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं