इंटरनेट पर जानवरों (Animals) से जुड़े तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो (Viral Video) बेजुबान जानवरों के रेस्क्यू से जुड़े हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही रेस्क्यू वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें कुछ लोग स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में फंसे घोड़े को बाहर निकालने के लिए अपनी हर संभव कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, फायर रेस्क्यू डिपार्टमेंट की टीम किस तरह रेस्क्यू के बाद घोड़े को सुरक्षित स्विमिंग पूल से बाहर निकाल लेती हैं.
यहां देखें वीडियो
स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में गिरे घोड़े (Horse) का यह रेस्क्यू वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक घोड़ा स्विमिंग पूल में गिरकर फंसता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि, एक घोड़ा दूसरे घोड़े को देखकर स्विमिंग पूल में छलांग लगा देता है और फंस जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्विमिंग पूल में कूदने के बाद घोड़ा वहां से बाहर नहीं निकल पाता, जिसके बाद इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी जाती है, जो घोड़े (Horse Rescue Viral Video) को सही सलामत स्विमिंग पूल से बाहर निकाल लेते हैं.
यह वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल इस वीडियो को इसी साल 21 जून को शेयर किया था, जिसे अब तक 2.1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 27 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग मदद कर रही टीम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ये भी देखें- प्रिंटेड आउटफिट में नाइट आउट पर निकलीं दीपिका पादुकोण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं