फिजी की राजधानी सुवा में बुधवार को हजारों लोग भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अल्बर्ट पार्क में जमा हुए।
मोदी पिछले 33 सालों में प्रशांत महासागरीय द्वीपसमूह फिजी की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
अल्बर्ट पार्क में सोरोकाबा के लोगों द्वारा आईतौकेई परंपरा के अनुसार मोदी का स्वागत किया गया। मोदी ने वहां जुटे लोगों से हाथ मिलाया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
मोदी को देखने अल्बर्ट पार्क आए 76 वर्षीय हरि नारायण ने कहा कि वह मोदी के फिजी आने से खुश हैं। हरि नारायण 1981 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फिजी आगमन पर भी उनके स्वागत के लिए अल्बर्ट पार्क आए थे।
फिजी के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों ने भी मोदी से हाथ मिलाया, मोदी ने उनके साथ भी तस्वीरें खिंचवाई।
मोदी एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को फिजी पहुंचे हैं। उन्होंने फिजी के प्रधानमंत्री वोरेक बैनिमरामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता हिस्सा लिया और दोनों पक्षों ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
कुल 18,274 वर्ग किलोमीटर में फैले 300 द्वीपों वाले द्वीपसमूह फिजी के 110 द्वीपों में आबादी बसती है। फिजी का सबसे बड़ा शहर और राजधानी सुवा, विति लेवु द्वीप पर स्थित है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं