
दोस्तों की इस हरकत पर मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे
रूस:
मेक्सिको के ज़ेवियर एमाडोर के अरमानों पर उस वक्त पानी फिर गया जब वो पूरी तैयारी होने के बावजूद आखिरी समय पर फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने रूस नहीं जा पाए.
जेवियर के दोस्तों ने हार न मानते हुए ये निश्चय किया कि अगर जेवियर रशिया नहीं जा पाए तो क्या हुआ, वो उनके लाइफसाइज़ का एक कार्डबोर्ड अपने साथ ले जाएंगे. जेवियर के दोस्तों डेनियल, मैथ्यू और रॉबर्टो ने जेवियर के लाइफसाइज का कटआउट बनाया और उस पर लिखा "मेरी गर्लफ्रेन्ड ने मुझे वर्ल्डकप देखने नहीं आने दिया"
पूछे जाने पर जेवियर के दोस्त मैथ्यू ने मुस्कुराते हुए कहा,"उसने हमें नहीं बताया कि उसने अपना प्लान क्यों बदला, पर हमें उसे सबक सिखाना था, इसलिए उसके कटआउट पर हमने इस तरह का कैप्शन लिखा"
जेवियर के दोस्तों ने हार न मानते हुए ये निश्चय किया कि अगर जेवियर रशिया नहीं जा पाए तो क्या हुआ, वो उनके लाइफसाइज़ का एक कार्डबोर्ड अपने साथ ले जाएंगे. जेवियर के दोस्तों डेनियल, मैथ्यू और रॉबर्टो ने जेवियर के लाइफसाइज का कटआउट बनाया और उस पर लिखा "मेरी गर्लफ्रेन्ड ने मुझे वर्ल्डकप देखने नहीं आने दिया"
पूछे जाने पर जेवियर के दोस्त मैथ्यू ने मुस्कुराते हुए कहा,"उसने हमें नहीं बताया कि उसने अपना प्लान क्यों बदला, पर हमें उसे सबक सिखाना था, इसलिए उसके कटआउट पर हमने इस तरह का कैप्शन लिखा"

ये कटआउट सोशल मिडिया पर वायरल हो चुका है और इस कटआउट के साथ सेल्फी लेने वालों की लंबी लाइन देखी जा सकती है. जेवियर के कटआउट को उनके दोस्त हर जगह अपने साथ ले जाते हैं. चाहें वो किसी रेस्त्रां में जाएं या बार में. यहां तक कि टॉयलेट में भी उनके दोस्त जेवियर के कटआउट को लेकर जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं