विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2019

महिला वैज्ञानिक ने NASA के कार्यक्रम में पहनी बेहद चमकीली ड्रेस, फोटो हुई Viral

यह फोटो आठ साल पहले अमेरिका के वर्जीनिया राज्य के हैम्पटन में आयोजित हुए नासा के एक कार्यक्रम टेडएक्सयूथ@नासा की है.

महिला वैज्ञानिक ने NASA के कार्यक्रम में पहनी बेहद चमकीली ड्रेस, फोटो हुई Viral
2011 में हुए नासा के एक कार्यक्रम में गोल्डन कलर की ड्रेस में वैज्ञानिक रीटा जे किंग
नई दिल्ली:

वैज्ञानिकों को हमेशा उनकी सादगी और समाज से अलग हटकर रहने और सोचने के लिए जाना जाता है, लेकिन अमेरिका में एक महिला वैज्ञानिक की एक कार्यक्रम के दौरान पहनी चमकदार गोल्डन ड्रेस की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि यह फोटो आठ साल पहले अमेरिका के वर्जीनिया राज्य के हैम्पटन में आयोजित हुए नासा के एक कार्यक्रम TedXYouth@NASA की है. 2011 में नासा के छात्रों के लिए हुए इस कार्यक्रम को वैज्ञानिक रीटा जे किंग ने संबोधित किया था. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने चमकदार गोल्डन ड्रेस पहनी थी, जिसकी फोटो उन्होंने अब अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.

दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर सांप दिखने से मचा हड़कंप, सीढ़ियों पर चढ़कर जा रहा था प्लेटफॉर्म पर...

फोटो शेयर करते हुए रीटा जे किंग ने बताया कि क्यों उन्होंने उस कार्यक्रम में इतनी चमकदार ड्रेस पहनी थी. उन्होंने लिखा, ''अपनी अलमारी की सफाई करते हुए मैंने इस गाउन को देखा और उन लड़कियों को याद किया जिन्होंने मुझे एक पत्र भेजा था, जिसमें लिखा था कि मुझे नासा में बातचीत के दौरान कुछ चमकदार पहनना चाहिए, ताकि वे यकीन कर सकें कि वैज्ञानिक भी कुछ चमकदार पहन सकते हैं.''

यूपी के इस शहर के रेलवे स्टेशन पर लगाया गया 'हेल्थ एटीएम', ऐसे करेंगा लोगों का 'इलाज'

रीटा जे किंग के इस ट्वीट को यूजर्स का जबदरस्त समर्थन मिला. उनके इस ट्वीट को अब तक 41 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने उन्हें इसके लिए धन्यवाद दिया कि विज्ञान सभी के लिए होता है, उन लड़कियों के लिए भी जो चमकीले कपड़े पहनना पसंद करती हैं. इसके साथ ही कुछ लोगों ने उनकी इस बात के लिए भी तारीफ की कि उन्‍होंने पुरुषों के वर्चस्‍व वाले क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई.

बजफीड न्‍यूज से बात करते हुए रीटा जे किंग ने खुलासा किया कि उन्‍होंने खासतौर से उस कार्यक्रम के लिए ड्रेस को खरीदा था और वे कभी भी उस ड्रेस को नहीं छोड़ेंगी.

उन्‍होंने कहा, "मुझे सबसे चमकीली ड्रेस मिल गई थी. मैं उन्‍हें दिखाना चाहती थी कि मैंने उनकी बात मान ली है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NASA Scientist, NASA, नासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com