विज्ञापन
This Article is From May 11, 2013

व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी से किया जबरन विवाह

गुरदासपुर: एक सौतेले पिता द्वारा अपनी बेटी का ‘आधार’ कार्ड बनवाने के बहाने उसे जबरन जम्मू ले जाने और वहां कथित रूप से उससे शादी करने का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि लड़की की मां द्वारा अपने पति प्रदीप मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद यह मामला उजागर हुआ। इसके बाद पुलिस ने यहां शहजादा कॉलोनी में स्थित उसके घर पर छापा मारा और वहां से लड़की को मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि इस मामले का आरोपी वहां से बचकर भागने में कामयाब रहा। उसके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि लड़की के साथ हुए बलात्कार का पता लगाने के लिए उसकी चिकित्सीय जांच भी कराई गई है।

पुलिस के मुताबिक, लड़की की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि मलिक उसकी बेटी का आधार कार्ड बनवाने के बहाने उसे जम्मू ले गया और वहां उससे विवाह करने के बाद गुरदासपुर स्थित अपने घर लौट आया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाबालिग बेटी, Father Marries Daughter, जबरन विवाह