
पिता ने बनाया 'राक्षस' जैसा चेहरा, देखते ही बच्चे ने किया कुछ ऐसा - देखें मज़ेदार Video
सोशल मीडिया (Social Media) पर पिता और पुत्र (Father-Son) के कई मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. आपने देखा होगा कि बच्चे को परेशान करने के लिए पिता कुछ ऐसा करते हैं, जो मम्मियों को पसंद नहीं आता. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. पिता बच्चे के साथ वीडियो बना रहे थे. पिता ने तभी ऐसा फिल्टर यूज (Father Makes Monster Face Filter) किया, जिसको देखकर बच्चा घबरा गया और पिता को हैरानी से देखने (Child Scared) लगा. इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन ने स्कूल जाती बच्चियों और उनकी मम्मी के साथ खिंचवाई फोटो, क्यूट अंदाज देख कर फिदा हुए फैंस
अनिल कपूर की यह हीरोइन अब है सुपरस्टार की वाइफ, नम्रता शिरोडकर की लेटेस्ट फोटो देख फैंस बोले- क्या ये वही ब्यूटी क्वीन है ?
ब्लू सूट में दोस्त के साथ बैठी मुस्करा रही शर्मिली बच्ची है बॉलीवुड की बड़ी स्टार, फैंस ही बता पाएंगे नाम
वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता की गोद में बच्चा बैठा हुआ है. जैसे ही वो फिल्टर का इस्तेमाल करता है तो बच्चा घबरा जाता है और अजीबोगरीब चेहरे बनाने लगता है. फिर वो पिता को देखने लगता है.
इस वीडियो को द बेबी स्टेशन द्वारा शेयर किया गया है. जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.
देखें Video:
इस वीडियो को 2 मई को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 13 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. यूजर्स को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट सेक्शन में लिखा, 'ऐसे पिता किसी को न मिले. बच्चे को देखो कितना घबरा गया है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हा, हा, मजेदार वीडियो देखकर मजा आ गया.'