किसी के भी जीवन में सबसे जरूरी रिश्ता माता-पिता का होता है. एक बच्चे को माता-पिता जो प्यार करते हैं, वैसा प्यार उसे दुनिया में कोई नहीं कर सकता. पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए किसी भी मुसीबत का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं और अपने बच्चे की रक्षा और खुशी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. माता-पिता भूखे-प्यासे रहकर भी अपने बच्चे को हर खुशी देने की कोशिश करते हैं. इसलिए कहा जाता है कि माता-पिता के रिश्ते से बढ़कर दुनिया में कोई दूसरा रिश्ता नहीं होता.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इस बात में हमारा विश्वास और भी ज्यादा मजबूत कर देता है कि एक पिता अपने बच्चों के लिए किसी भी मुसीबत से लड़ सकता है और बड़ा से बड़ा दुख सह सकता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कड़ाके की ठंड में एक पिता बाइक पर अपने बच्चे को लेकर जा रहा है. रात का समय है और बच्चा बाइक पर पिता के पीछे उसे पकड़कर बैठा है. पिता ने शॉल ओढ़ रखी है और देखकर साफ पता चल रहा है कि बच्चा काफी छोटा है. बच्चे को ठंड से बचाने के लिए बाइक चला रहे पिता ने अपने एक हाथ से उसे पीछे शॉल से ढक रखा है.
देखें Video:
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को देख लोग भावुक हो रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम और एक्स समेत सभी प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद तो हर इंसान के मन में अपने पिता के लिए इज्जत और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं