FIFA World Cup-2022 Qatar: फुटबॉल विश्वकप के लिए कतर पूरी तरह से तैयार है. आधिकारिक रूप से मैदान सज चुके हैं. विस्व भर की सभी टीमें भी तैयार हैं, और खिलाड़ी भी जुटे हैं. 32 देशों के बीच होने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए बड़ी संख्या में लोग कतर पहुंचेंगे लेकिन इस सबसे बड़े इवेंट के आयोजन को लेकर विवाद भी शुरू हो गए हैं. कतर ने घोषणा की है कि इस बार फीफा विश्व कप के सभी मैचों में एल्कॉहल का इस्तेमाल नहीं होंगे. ऐसे में फैंस बेहद नाराज़ हैं. अभी हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शक स्टेडियम में बीयर की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया है.
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम में दर्शक मौजूद हैं. दर्शकों ने स्टेडियम में बीयर की मांग करनी शुरु कर दी है. इस कारण कतर की बदनामी हो रही है. दरअसल, अब तक के सभी विशव कप के मैचों में लोग बीयर का लुत्फ उठाते हुए मैच देखते आ रहे हैं, मगर इस बार संभव नहीं है. दरअसल, फुटबॉल वर्ल्ड कप के 92 सालों के इतिहास में ये पहली बार है, जब इसका आयोजन अरब देश में हो रहा है. कतर एक इस्लामिक देश हैं, जहां इस्लामिक रुढ़िवादी नियम चलते हैं. इस बार यहां एल्कॉहल बैन है.
इस वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यूज़र बीयर की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा है- जब कतर ने कभी जीता ही नहीं है तो यहां फुटबॉल मैच करवाने का क्या मतलब है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा है- नियमों को ताक पर रख कर मैच करवाया गया है. पैसा बोलता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं