विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2020

Video: फैन ने पुराने मोबाइलों से बनाई विराट कोहली की तस्वीर, तो देखकर कुछ ऐसा था उनका रिएक्शन

विराट के एक फैन ने पुराने मोबाइन फोन का इस्तेमाल कर के उनका पोट्रेट बनाया है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. 

Video: फैन ने पुराने मोबाइलों से बनाई विराट कोहली की तस्वीर, तो देखकर कुछ ऐसा था उनका रिएक्शन
इस वीडियो को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
नई दिल्ली:

मैदान पर हमेशा ही कमाल दिखाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli), आज के वक्त में विश्वभर में सबसे मशहूर खेल हस्तियों में से एक हैं. वह यकीनन दुनिया के सबसे जाने-माने क्रिकेटर भी हैं और इस वजह से उनके बहुत से फैन्स हैं, जो उन्हें काफी प्यार भी करते हैं और कई बार उनके फैन्स कुछ ऐसा भी कर देते हैं, जिस कारण वह खुद हैरान रह जाते हैं. इसी तरह विराट के एक फैन ने पुराने मोबाइन फोन का इस्तेमाल कर के उनका पोट्रेट बनाया है. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने बताया क्या है वो एक चीज़, जो उन्हें और अनुष्का को कर देती है बेहद खुश

इस वीडियो में विराट के फैन ने बताया कि वह गुवाहाटी से है. इसके साथ ही उसने कहा कि उसे इस पोट्रेट को बाने में 3 दिन और 3 रात का वक्त लगा है. साथ ही वीडियो में विराट कोहली अपने फैन से मिलते हुए नजर आ रहे हैं और उसके द्वारा बनाए गए इस पोट्रेट पर अपना ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें, विराट कोहली और टीम इंडिया रविवार को एक्शन मोड में नजर आएगी. दरअसल, आज से भारत और श्रीलंका के बीच तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय 20-20 सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

भारतीय टीम पिछले साल की अपनी जीत की रफ्तार को जारी रखते हुए नए साल में भी इसे कायम रखने में जुटी हुई है. अपनी पिछली टी 20 आई श्रृंखला में, भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था. श्रीलंका के खिलाफ टी 20 आई श्रृंखला में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी भी होगी. 26 वर्षीय बुमराह पिछले साल भारत के वेस्टइंडीज दौरे के बाद हुए फ्रेक्चर के कारण, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के साथ हुए मैचों में गायब रहे, लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं वापसी करने के लिए तैयार हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: