
Marriage worry Astro Fraud: प्यार के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. सोशल मीडिया पर अक्सर प्यार के परवानों से जुड़े एक से बढ़कर एक मामले सामने आते ही रहते हैं, जो कभी दिल को छू जाते हैं, तो कभी हैरान करते हुए सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में प्यार से जुड़ा एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है, जिसके बारे में जानकर यकीनन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. दरअसल, बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में 24 वर्षीय युवती एक फर्जी ज्योतिषी के झांसे में आ गई, जिसने उसे सच्चे प्यार को पाने का सपना दिखाकर लगभग 6 लाख रुपये का चूना लगा दिया.
प्रेम विवाह होगा, लेकिन कुंडली में दोष...
दरअसल, कर्नाटक के बेंगलुरु में एक 24 साल की युवती....फर्जी ज्योतिषी के झांसे में फंस गई. बताया जा रहा है कि, युवती को इंस्टाग्राम पर जय कुमार नाम के एक ज्योतिषी का अकाउंट मिला था, जिससे युवती ने पूछा था कि उसकी शादी लव मैरिज होगी या अरेंज, जिस पर ज्योतिषी ने दावा किया था कि, लव मैरिज होगी, लेकिन युवती की कुंडली में ग्रह दोष (कुछ समस्या) है, जिसे विशेष पूजा से ठीक किया जा सकता है. बस यही वजह थी कि युवती को ऑनलाइन ज्योतिष पर भरोसा करना महंगा पड़ गया.

एस्ट्रोलॉजर के झांसे में फंसी 24 साल की युवती
युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, उसे 5 जनवरी को इंस्टाग्राम पर splno1 Indianastrologer नाम का एक अकाउंट दिखा. इस प्रोफ़ाइल में एक अघोरी बाबा की तस्वीर लगी हुई थी. वहीं प्रोफ़ाइल के बॉयो में एस्ट्रोलॉजी लिखा था. युवती का कहना है कि, मैंने उस पर भरोसा किया और यही मेरी सबसे बड़ी गलती थी. बताया जा रहा है कि, युवती ने जन्मतिथि और नाम व्हाट्सएप पर भेजा था, ताकि ज्योतिषी कुंडली देख सके. इस बीच ज्योतिषी युवती को मनपसंद जीवन साथी के लिए एक विशेष पूजा अनुष्ठान की जरूरत समझाता है. इस पूजा-पाठ के लिए पहले वो करीब 2 हजार रुपये का खर्च आने की बात कहता है. कथित ज्योतिषी की बात पर युवती तुरंत खाते में यूपीआई से पैसे डालने को तैयार हो जाती है.
बेंगलुरु में महिला के साथ अजीब धोखाधड़ी
इसके बाद ज्योतिषी वैवाहिक जीवन और भविष्य के बारे में एक के बाद एक नई-नई रोमांचकारी कहानियां गढ़ना शुरू कर देता है. यही नहीं इसी तरह वो युवती को बड़े बड़े सपने दिखाते हुए किसी न किसी ग्रह की शांति और पूजा-अर्चना के बहाने उससे पैसे ऐंठने लगा. धीरे-धीरे उस पाखंडी ने युवती से करीब 6 लाख रुपये वसूल लिए. बीतते समय के समय के साथ युवती की अकल पर पड़े जाले अचानक खुलने लगे. उसे अपने साथ हुई ठगी का अंदाजा होने लगा है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस दौरान युवती ने ज्योतिषी से अपना पूरा पैसा मांगा जो अभी तक वो किसी न किसी बहाने से ठग रहा था, लेकिन ज्योतिषी ने पैसा देने से इनकार कर दिया.

'जल्दी पैसे दो नहीं तो सुसाइड कर लूंगा'
बताया जा रहा है कि, किसी तरह इस फर्जी ज्योतिषी ने धीरे धीरे युवती को 13000 रुपये लौटा दिए. इस बीच युवती ने और दिए हुए पैसे वापस मांगे जिस पर ज्योतिषी ने उसे आत्महत्या करने की धमकी दी और सुसाइड नोट में उसका नाम लिखने की बात कही. इस बीच ज्योतिषी के पास एक कथित वकील का फोन आता है, जो उसे केस में फंसाने के नाम पर और ज्योतिषी के सुसाइड अटैंप्ट करने की बात को दोहराने वाली कहानियां गढ़ता है. इन सब चीजों से सतर्क युवती बिना समय बर्बाद किए साइबर पुलिस से इस बात की शिकायत करती है.
युवती की शिकायत पर साइबर पुलिस ने फौरन केस में एंट्री लेते हुए तीनों के नंबरों की पड़ताल की. जांच करने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हमें पहली नजर में ही पता लग गया था कि ये साइबर बदमाशों की करतूत थी, जिसमें कोई असली ज्योतिषी और वकील नहीं था. फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी की पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और बीएनएस धारा 318 (धोखाधड़ी) की एफआईआर दर्ज करके मामला सुलझा दिया.
ये भी पढ़ें:-बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं