विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

फेसबुक पर अब हिंदी टाइपिंग हुई और आसान, नया टूल पेश

फेसबुक पर अब हिंदी टाइपिंग हुई और आसान, नया टूल पेश
नई दिल्ली: फेसबुक ने सोमवार को एक नया टूल पेश किया, जिसके जरिए हिंदी भाषी लोग अपनी मातृभाषा में अपनी बात आसानी से कह सकते हैं। सोशल मीडिया के इस प्रमुख मंच ने एक बयान में कहा है, 'हम अब एंड्रायड फोन्स के लिए फेसबुक एप के अंदर एक हल्के वजन का हिंदी एडिटर पेश कर रहे हैं।'

बयान में कहा गया है कि जब ऐप की सेटिंग ऑन कर दी जाएगी, तब आप बार में मौजूद एक बटन के जरिये अपनी ताजा सूचना और टिप्पणियां टाइप कर सकते हैं। यह रोमन अक्षरों को देवनागरी लिपि में खुद ब खुद परिवर्तित कर देगा।

बयान में आगे कहा गया है, 'जब लोग इसका प्रयोग करते हैं, तब अक्षर अंग्रेजी में टाइप होते हैं और वह देवनागरी लिपि में बदल जाता है। यह नया विकल्प आपके द्वारा सर्वाधिक इस्तेमाल किए गए सुझावों को भी याद रखेगा। हम इसे फिलहाल शुरू कर रहे हैं और इसमें अतिरिक्त सुधार के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन अगर देवनागरी लिपि ठीक से नहीं उभरती है, तो इसमें एक विकल्प खुद से टाइप करने का भी है।'

फेसबुक ने कहा है कि यह फीचर भारत में लोगों को एंड्रायड एप के लिए फेसबुक के ताजा संस्करण पर उपलब्ध है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, एंड्रायड फोन, फेसबुक पर हिंदी, Facebook, Android Phone, Hindi On Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com