विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

फेसबुक ने गलती से जुकरबर्ग सहित कई जीवित व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दे दी!

फेसबुक ने गलती से जुकरबर्ग सहित कई जीवित व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दे दी!
फेसबुक ने त्रुटिवश कई जीवित लोगों की प्रोफाइल पर श्रद्धांजलि संदेश पोस्ट कर दिया.
सान फ्रांसिस्को: फेसबुक ने गलती से कुछ व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया लेकिन बाद में उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे एक ‘भयानक त्रुटि’ बताया.

बीस लाख लोगों के साथ-साथ फेसबुक के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग को भी श्रद्धांजलि वाला संदेश उनके फेसबुक पेज पर पोस्ट हो गया.

फेसबुक के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, ‘‘बहुत थोड़े समय के लिए, श्रद्धांजलि के आशय वाला संदेश कुछ व्यक्तियों के फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट हो गए थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक भयानक त्रुटि थी, जिसे हमने ठीक कर लिया है.’’ मीडिया की खबरों में कहा गया था कि श्रद्धांजलि वाले करीब 20 लाख संदेश लोगों की प्रोफाइल में पोस्ट हो गए जिसके बाद फेसबुक ने कल खेद प्रकट करते हुए इस भूल को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही थी.

सर्च इंजन लैंड के एडीटर डैनी सुलिवान ने ट्विटर के एक संदेश लिखा था. ‘‘उफ्फ, फेसबुक पर खुद को जीवित दिखाने के लिए मुझे फेसबुक लाइव को इस्तेमाल करना चाहिए था.’’ उल्लेखनीय है कि फेसबुक का लाइव फीचर वीडियो के जरिए रियल टाइम में लोगों से बातचीत करने का जरिया है.

गलती से पोस्ट होने वाले श्रद्धांजलि संदेश में एक प्रपत्र का लिंक भी था, जिसे फेसबुक पर अन्य लोगों की प्रोफाइल में डाल कर मरने वाले व्यक्ति को आनलाइन श्रद्धांजलि दी जा सकती है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, जीवित लोगों को दी श्रद्धांजलि, मार्क जुकरबर्ग, माफी मांगी, Face Book, Social Media, Tribute To Alives, Mark Zukerberg
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com