विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2019

Facebook यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब टैग करने पर आया नया नियम

फेसबुक ने फोटो अपलोड करने पर चेहरा पहचानने वाले अपने उस सॉफ्टवेयर का प्रयोग बंद करने का फैसला किया है जो यूजर्स को 'टैग' संबंधी सुझाव देता था.

Facebook यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब टैग करने पर आया नया नियम
अब फेसबुक नहीं देगा ‘टैग’ करने के लिए सुझाव

फेसबुक ने फोटो अपलोड करने पर चेहरा पहचानने वाले अपने उस सॉफ्टवेयर का प्रयोग बंद करने का फैसला किया है जो यूजर्स को 'टैग' संबंधी सुझाव देता था. फेसबुक ने बताया कि वह 'टैग' संबंधी सुझाव देने वाली सेवा के बजाए चेहरा पहचानने वाली ऐसी सैटिंग मुहैया करा रहा है जो केवल टैग करने के लिए ही नहीं बल्कि विभिन्न इस्तेमाल के लिए फोटो में लोगों का चेहरा पहचानती है.

पाकिस्तान में मंदिर की खुदाई के दौरान मिली सुरंग, अंदर से निकली बेशकीमती भगवान हनुमान की मूर्ति

यह फीचर यूजर्स को मंगलवार से उपलब्ध कराया गया. फेसबुक यूजर्स को 'टैग सजेशन' के फीचर के बजाए अब 'फेस रिकग्निशन सेटिंग' का विकल्प मिलेगा, जिसे 'ऑन या ऑफ' किया जा सकता है.

52 साल के रिक्शेवाले ने फेसबुक पर फंसाईं हजारों लड़कियां, Chat पर करता था ऐसी बातें

'टैग सजेशन' फीचर को लेकर इलिनोइस में फेसबुक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था और एक संघीय अपीली अदालत ने इस मामले पर व्यवस्था दी है कि सुनवाई की जा सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com