हाल ही में सोशल मीडिया पर हरिमऊ शक्ति अभ्यास 2023 (Harimau Shakti 2023) की कुछ तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जो इन दिनों हर भारतीय का दिल जीत रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, 23 अक्टूबर से शुरू हुआ यह द्विपक्षी अभ्यास भारतीय और मलेशियाई सेना के बीच एक ज्वाइंट एक्सरसाइज है, जिनका समापन 5 नंवबर को होगा. बता दें कि, इस द्विपक्षीय अभ्यास का आगाज शिलांग के उमरोई कैंट से हुआ है. बता दें कि, पिछले साल (2022) नंवबर में मलेशिया के पुलाई, क्लुआंग में यह अभ्यास आयोजित किया गया था.
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Exercise Harimau Shakti-2023, in Foreign Training Node at Umroi, Indian Army Troops and Malaysian Army are enhancing the jointness by day-night patrolling and beating the rigours of dense jungle terrain. pic.twitter.com/hzGtKsZSCX
— ANI (@ANI) October 30, 2023
हरिमऊ शक्ति का उद्देश्य
इस अभ्यास से भारत और मलेशिया दोनों ही देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सुरक्षा सहयोग द्विपक्षीय रिश्ते को मजबूत करना है. खास बात यह है कि, इस अभ्यास में भारत और मलेशिया दोनों ही देशों के लगभग 120 सैन्य कर्मी शामिल हुए हैं, जो कि जंगल और अर्ध-शहरी के साथ-साथ शहरी वातावरण में संयुक्त अभ्यास कर रहे हैं. यही नहीं इस अभ्यास में ड्रोन, यूएवी और हेलीकॉप्टरों का भी इस्तेमाल होगा.
हरिमउ शक्ति 2023 की तस्वीरें वायरल
Exercise Harimau Shakti-2023, a Joint Exercise between India & Malaysia is progressing with full steam covering the vast canvas of multi-domain op in a subconventional environment. The exercise is being conducted at Foreign Training Node, Umroi Cantonment from 23rd October and… pic.twitter.com/CGcOXCvSBk
— ANI (@ANI) October 30, 2023
जवानों के जज्बे की हो रही सराहना
बता दें कि, इस अभ्यास में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व राजपूत रेजिमेंट की एक बटालियन कर रही है, जबकि मलेशियाई दल में मलेशियाई सेना की 5वीं रॉयल बटालियन के सैनिक. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह वीडियो और फोटो ANI ने शेयर किए है. 30 अक्टूबर को शेयर किए गए इन तस्वीरों और वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'रक्षा विभाग में गुवाहाटी के पीआरओ का कहना है कि, भारत और मलेशिया के बीच एक संयुक्त अभ्यास हरिमऊ शक्ति-2023 पूरी गति के साथ आगे बढ़ रहा है. यह अभ्यास 23 अक्टूबर से उमरोई छावनी के विदेशी प्रशिक्षण नोड में आयोजित किया जा रहा है और पांच नवंबर को समाप्त होगा.' पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने सेना के जवानों के जज्बे की सराहना की, तो किसी ने लिखा, गजब की एक्सरसाइज है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं