विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2020

Eng Vs IRE: आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, ऐसे जीता हारा हुआ मुकाबला - देखें मैच की पूरी Highlights

England Vs Ireland 3rd ODI: पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और एंडी बालबिर्नी (Andy Balbirnie) के शानदार शतक से आयरलैंड ने मुकाबला जीता. सोशल मीडिया (Social Media) पर मैच की हाईलाइट्स (Match Highlights) काफी वायरल (Viral Video) हो रही है.

Eng Vs IRE: आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, ऐसे जीता हारा हुआ मुकाबला - देखें मैच की पूरी Highlights
Eng Vs Ire: आयरलैंड ने इंग्लैंड के जबड़े से छीना मैच, 329 रन बना ऐसे जीता मुकाबला

England Vs Ireland 3rd ODI: इंग्लैंड और आयरलैंड (Eng Vs IRE) के बीच तीसरा वनडे साउथएम्टन (Southampton) में खेला गया. जिसको आयरलैंड ने 7 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ सीरीज इंग्लैंड के नाम रही. पिछले दो मैच हारने के बाद तीसरे मुकाबले में आयरलैंड को जीत नसीब हुई. पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और एंडी बालबिर्नी (Andy Balbirnie) के शानदार शतक से आयरलैंड ने मुकाबला जीता. किसी को उम्मीद नहीं थी कि आयरलैंड यह मुकाबला जीतेगा, क्योंकि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए थे. लेकिन पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबिर्नी की खतरनाक बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए. सोशल मीडिया (Social Media) पर मैच की हाईलाइट्स (Match Highlights) काफी वायरल (Viral Video) हो रही है.

यहां क्लिक कर देखें मैच की पूरी Highlights:

आखिर में एक मौका ऐसा आया, जहां मैच फंस चुका था. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के पास जीत का शानदार मौका है. लेकिन आयरलैंड के बल्लेबाज डटे रहे और एक बॉल शेष रहते मैच को जीत लिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन जड़ दिए.

कप्तान ओइन मॉर्गन शतकीय पारी खेली. उन्होंने 84 गेंद पर 106 रन बनाए. टॉम बेनटेन और डेविड विली ने भी अर्धशतक जड़े. आयरलैंड की तरफ से क्रैग यंग ने 3 और जोश लिटिल और कुर्टिस कैम्फर ने 2-2 विकेट चटकाए.

आयरलैंड को जीत के लिए 329 रन बनाने थे. पॉल स्टर्लिंग ने आते ही धुआधार पारी खेलना शुरू कर दी. पहला विकेट 10 ओवर के अंदर ही गिर गया था.

स्टर्लिंग का साथ एंडी बालबिर्नी ने दिया और मैच को इंग्लैंड से दूर ले गए. 264 रन पर आयरलैंड का दूसरा विकेट गिरा. उस वक्त तक उनके मुट्ठी में मैच आ चुका था. आखिर में केविन ओ'ब्रायन ने कमान संभाली और मैच को जीत लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com